Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ से अचानक हुई मृदुल तिवारी की एविक्शन ने फैंस को भी चौंका दिया है. शो से बाहर आते ही मृदुल इस पूरे ट्विस्ट से नाखुश हैं. इंडिया टुडे से खास बातचीत में मृदुल ने कहा कि उन्होंने शो में पूरे 80 दिन ईमानदारी से खेला, लेकिन उनकी किस्मत सिर्फ कुछ “रैंडम 50 लोगों” के फैसले पर छोड़ दी गई. उन्होंने कहा, “मुझे पता चला कि मेरा एविक्शन इसलिए हुआ क्योंकि टास्क में मौजूद 50 लोगों में से कुछ ने मुझे वोट नहीं दिया. ये कैसे सही हो सकता है? मुझे सच में लगा कि ये सब मेरे खिलाफ चला गया.”
मृदुल ने उठाया सवाल
शो में आए इस मिड-सीजन ट्विस्ट ने दर्शकों और कंटेस्टेंट्स दोनों को झटका दिया. पब्लिक वोटिंग की जगह बाहर से बुलाए गए लोगों ने फैसला किया कि कौन बाहर जाएगा. मृदुल ने सवाल उठाया कि आखिर ये लोग कौन थे, इन्हें क्या बताया गया था और क्या ये समझते भी थे कि किस बेसिस पर वोट करना है? उनकी मानें तो पब्लिक वोटिंग होती, तो वह कभी एविक्ट नहीं होते क्योंकि शो में आने से पहले उन्हें भारी सपोर्ट मिला था. उनके जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उग्र होकर रिएक्ट किया. लोग इसे “रिग्ड”, “प्री-प्लान्ड” और “अनफेयर” कह रहे हैं.
फरहाना को लेकर मृदुल हुए हैरान
घर के अंदर भी इन दिनों यही चर्चा है कि कुछ एविक्शन जानबूझकर टारगेट किए जा रहे हैं. मृदुल की ग्रुप के प्रनीत मोरे और गौरव खन्ना पहले ही कह चुके हैं कि उनके ग्रुप को अधिक सजा मिलती है, जबकि दूसरे ग्रुप के लोग हर बार बच निकलते हैं. इस बारे में मृदुल ने भी सहमति जताई, “जब हमारे ग्रुप के लोग नॉमिनेट हुए, तो इतने दुखद एविक्शन हुए. लेकिन दूसरी तरफ कोई नहीं गया. ये अजीब था.” मृदुल ने आगे कहा, “मुझे लगा कि शायद गेम की वजह से फरहाना मुझसे रूड हो रही हैं. लेकिन हां, कप्तानी के समय मुझे बुली जरूर किया गया. मुझे हैरानी है कि फरहाना कैसे बच गई.”
गौरव के साथ मृदुल का रिश्ता
गौरव खन्ना से उनका रिश्ता आज भी मजबूत है. उन्होंने कहा कि गौरव उनके लिए बड़े भाई की तरह हैं और पूरे सीजन उनका मार्गदर्शन किया. टॉप पर कौन होना चाहिए? इस पर मृदुल का जवाब साफ था, “अगर मैं नहीं, तो सिर्फ गौरव. अगर कोई और जीतेगा, तो मैं जीत को गंभीरता से नहीं लूंगा.” सलमान खान की “उनकी फ्लाइट कभी टेक ऑफ नहीं हुई” वाली टिप्पणी पर भी मृदुल ने जवाब दिया, “आप देख लीजिए, मेरी फ्लाइट अब कितनी ऊंचाई पर उड़ रही है. मुझे जितना प्यार मिल रहा है, वही मेरी जीत है.”

