ePaper

De De Pyar De 2 Movie Review: एज गैप, परिवार की टेंशन और ढेर सारा मस्तीभरा ड्रामा, देखने से पहले जानें 'दे दे प्यार दे 2' का रिव्यू

14 Nov, 2025 11:54 am
विज्ञापन
De De Pyar De 2 Movie Review

De De Pyar De 2 Movie Review

De De Pyar De 2 Movie Review: ‘दे दे प्यार दे 2’ एक मजेदार फैमिली ड्रामा है, जिसमें अजय देवगन, आर. माधवन और रकुल प्रीत सिंह की तिकड़ी दमदार अभिनय के साथ रिश्तों की उलझनों को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करती है. इस फिल्म को दर्शकों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.

विज्ञापन

फिल्म: दे दे प्यार दे 2
निर्देशक: अंशुल शर्मा
स्टारकास्ट: अजय देवगन, आर. माधवन, रकुल प्रीत सिंह, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी और गौतमी कपूर
समय अवधि: 2 घंटे 27 मिनट
कहां देखें: सिनेमाघर
रेटिंग: 3.5 सितारे

De De Pyar De 2 Movie Review: दे दे प्यार दे 2 एक ऐसी फिल्म है, जिसमें सिर्फ कॉमेडी नहीं, बल्कि रिश्तों की मुश्किलों और उनके साथ आने वाली मजेदार गलतफहमियों की एक दिलचस्प राइड भी देखने को मिलती है. फिल्म की शुरुआत वही होती है, जहां से पहली फिल्म खत्म हुई थी. अशीष मेहरा यानी अजय देवगन और आयशा यानी रकुल प्रीत अब एक नई शुरुआत कर चुके हैं. दोनों खुश हैं, लेकिन अब उनके रिश्ते का असली परीक्षा शुरू होता है, जो आयशा के परिवार को मनाना है.

फिल्म की कहानी

कहानी के शुरुआत में अजय देवगन पहली बार आर. माधवन से यानी आयशा के पिता से मिलते हैं. यहां से उम्र को लेकर मस्ती-मजाक वाली जंग शुरू होती है. माधवन का मॉडर्न पर थोड़ा स्ट्रिक्ट पिता वाला अवतार काफी मजेदार है. दोनों की नोकझोंक, ताने और बीच-बीच में आने वाले फनी सीन दर्शकों को खूब हंसाते हैं. गौतमी कपूर भी आयशा की मां के रोल में हैं और उनकी टाइमिंग भी बेहतरीन है. फिल्म का पहला हिस्सा हल्का-फुल्का, मजेदार और रिलेटेबल है, जहां अजय देवगन अपने अलग अंदाज में आयशा के परिवार को जीतने की कोशिश करते नजर आते हैं. लेकिन असली ड्रामा तब शुरू होता है जब कहानी में मीजान जाफरी की एंट्री होती है.

फिल्म की रेटिंग

इसके बाद जब मीजान जाफरी, रकुल प्रीत यानी आयशा के करीब आने लगता है, तब फिल्म में एक नया ट्विस्ट आता है. फिल्म की राइटिंग, डायलॉग्स, टेम्पो शानदार है और कई लाइनें सीधे रियल लाइफ सिचुएशंस से जुड़ती हैं. अजय देवगन पर रिलेशनशिप-ड्रामा-कॉमेडी वाला जोन खूब जंचता है. आर. माधवन फिल्म की स्क्रीन प्रेजेंस शानदार है और रकुल प्रीत भी पूरे कॉन्फिडेंस और फ्रेशनेस के साथ नजर आती हैं. बता दें, मस्ती, इमोशन और एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज के साथ इस फिल्म को 3.5/5 रेटिंग मिली है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मिड-वीक में मृदुल तिवारी के एविक्शन से फैंस में मचा बवाल, कहा- ‘ये सब मेरे खिलाफ खेला गया’

ये भी पढ़ें: De De Pyar De 2 X Review: पास या फेल? अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ को दर्शकों ने दिया शानदार रिव्यू, मिले इतने स्टार्स

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें