Jaya Bachchan: फिल्म जगत की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्लिप में अभिनेत्री 12 अगस्त को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को धक्का देकर सार्वजनिक रूप से अपना आपा खोती नजर आईं. अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने अब इस घटना पर रिएक्ट किया.
कंगना रनौत ने जया बच्चन पर साधा निशाना
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “बिगड़ैल और विशेषाधिकार प्राप्त महिला… लोग उनके नखरे को सिर्फ इसलिए बर्दाशत करते हैं, क्योंकि वह @amitabhbachchan जी की पत्नी है. कितनी शर्मनाक बात है.” मामला तब शुरू हुआ, जब जया बच्चन ने अचानक सेल्फी ले रहे व्यक्ति को धक्का दे दिया. आसपास मौजूद हर कोई उन्हें देखने लगा.

जया बच्चन की वीडियो पर फैंस का रिएक्शन
जया बच्चन का ये वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एक यूजर ने कंगना रनौत की जमकर तारीफ की और कहा कि वह एकदम सही बोल रही है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”ये क्या है… सेलिब्रिटीज के साथ सेल्फी ले सकते हैं… वह तो दूर से इसे कर रहा था.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”जया मैंम को पता नहीं इतना गुस्सा क्यों आता है… ये तो नॉर्मल बात है.” जया को आखिरी बार करण जौहर की 2023 में रिलीज होने वाली फिल्म “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” में देखा गया था/ वहीं, कंगना को आखिरी बार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म “इमरजेंसी” में देखा गया था.
यह भी पढ़ें- Anupama Twist: राही को जोरदार थप्पड़ मारने के लिए आगे बढ़ेगी अनुपमा, तोशु फिर करेगा ये घिनौना काम
यह भी पढ़ें- Janmashtami Unique Decoration Idea: इस जन्माष्टमी घर को बनाएं नंदलाल का धाम, जानें सजावट के 8 अनोखे तरीके

