Jaat: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म जाट ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था. फिल्म ने रिलीज होते ही थिएटर्स में गदर मचा दिया. मूवी 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी और ये एक महीने से भी ज्यादा समय तक सिनेमाघरों में चली. शुरुआती दिनों में फिल्म ने अच्छी कमाई की और फिर इसकी कमाई पर ब्रेक लग गया. हालांकि शुरुआती दिनों में फिल्म को लेकर जो क्रेज था, उसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित मूवी अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है.
जाट में सनी देओल- रणदीप हुड्डा का हुआ आमना-सामना
जाट में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर, जगपति बाबू ने काम किया हैं. रणदीप फिल्म में विलेन बने है और उन्होंने मूवी में सनी को कड़ी टक्कर दी है. दोनों के बीच का क्लैश फिल्म में देखते ही बन रहा है. रणदीप के किरदार का नाम राणातुंगा है और उसके साथ विनीत ने सोमुलू को रोल निभाया हैं. दोनों 40 गावों में अपना दबदबा बना कर रखते हैं. उनके डर से कोई नहीं बोलता और ना उनके सामने खड़ा होता है. बलदेव प्रताप सिंह यानी सनी उसके सामने खड़ा होता है और उसका मुकाबला करता है. कहानी में कई दिलचस्प ट्विस्ट है.
नेटफ्लिक्स पर छाई जाट
जाट सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रही है. फिल्म 5 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. रिलीज होते ही ये देश की टॉप 10 की लिस्ट में नंबर एक पर ट्रेंड कर रही है. लोग फिल्मों पर जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं. वहीं, फिल्म के कलेक्शन के बारे में बात करें तो मूवी ने केसरी चैप्टर 2 और रेड 2 के रहते हुए भी तगड़ी कमाई की. भारत में 88.66 करोड़ और दुनियाभर में इसने 118.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. मेकर्स जाट का सीक्वल भी लेकर आ रहे हैं और इसक घोषणा हो चुकी है.
यह भी पढ़ें– Thug Life Cast Fees: कमल हासन की फिल्म में कौन ले रहा सबसे ज्यादा फीस? तृषा कृष्णन के हिस्से में आई सिर्फ इतनी रकम