Jaat: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा ‘जाट’ आज 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में सनी बोल मुख्य भूमिका में हैं. तो वहीं, रणदीप हुड्डा और ‘छावा’ स्टार विनीत सिंह विलेन का किरदार निभा रहे हैं. तीन मंझे हुए कलाकारों की इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस बीच विनीत सिंह ने फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा संग स्क्रीन स्पेस शेयर करने पर बात की है. साथ ही उन्होंने फिल्म में अपने किरदार पर भी कई खुलासे किये.
फिल्म साइन करते वक्त क्या देखते हैं विनीत?
विनीत सिंह से जब सवाल किया गया कि जब उन्हें जाट ऑफर हुई तो उन्होंने इसमें क्या देखा? इसपर विनीत कुमार सिंह कहते हैं, ‘मैं फिल्में साइन करते वक्त चार चीजें देखता हूं और कोशिश रहती है कि इनमें से दो चीजें तो कम से कम हों। एक मैं देखता हूं कि डायरेक्टर कौन है? फिर प्रोड्यूसर कौन है? मैं फिल्म में क्या कर रहा हूं? और पैसे कितने हैं? कोशिश करता हूं कि इन चार कार्ड में से दो कार्ड कम से कम टिक हो जाएं. लेकिन, इस बार मैंने ये सारी चीजें साइड में रख दी थीं, क्योंकि फिल्म सनी देओल के साथ थी.’
सनी देओल संग काम करने पर क्या कहा?
विनीत सिंह ने आगे कहा, ‘मैं सनी देओल की फिल्में हमेशा देखता रहा हूं. एक होता है न कि आपका खुद का एक सपना होता है और उस सपने में भी कई सारे ऐसे मुकाम होते हैं कि यह बॉक्स टिक हो जाए. मैं हमेशा सनी सर के साथ कुछ करना चाहता था. मुझे जैसे ही यह मौका मिला, मैंने चारों कार्ड्स साइड में रख दिए. तय कर लिया कि कर रहा हूं यह फिल्म. अच्छी बात यह रही कि चारों कार्ड्स भी बहुत अच्छे निकले. जिन डायरेक्टर के साथ काम कर रहा हूं गोपीचंद मालिनेनी वो भी बहुत अच्छे हैं. मास मसाला फिल्म पर उनकी कमाल की पकड़ है. मैंने ‘जाट’ की शूटिंग के दौरान उनकी वह पकड़ देखी है.’
‘रणदीप हूडा बहुत सिक्योर एक्टर…’
विनीत भी इस फिल्म में विलेन के किरदार में हैं. ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि आपने ज्यादातर वक्त रणदीप हुड्डा जी के साथ बिताया है. उनके साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा? इसपर विनीत ने अपने जवाब में कहा, ‘वे बहुत सिक्योर एक्टर हैं. रणदीप भाई के साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा. हालांकि, ज्यादा वक्त बिताने का मौका इतना भी नहीं मिला. बहुत सारे सीन मेरे सोलो रहे तो वो अलग ही शूट हुए. साथ में जो शूटिंग हुई तो रणदीप हुड्डा से बहुत कुछ सीखने को मिला। वह बहुत प्रतिभाशाली हैं. जो उनके दिल में है, वही जुबान पर है.’
जाट में कैसा है विनीत सिंह का रोल?
विनीत कुमार सिंह ने ‘जाट’ में अपने किरदार के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ‘पहली बार इस तरीके का रोल कर रहा हूं. एक विलेन का रोल. अलग सा अनुभव है. अच्छा है. मैं फिल्म ‘जाट’ में सोमलु का किरदार कर रहा हूं. यह बहुत कलरफुल किरदार है. बाकी यह दर्शक ही तय करेंगे कि उन्हें कितना पसंद आता है. मुझे बहुत मजा आया. कुछ अलग सा किरदार है.’
यह भी पढ़े: Jaat X Review: ‘चक दे फट्टे’, सनी देओल की मास एंटरटेनर ने किया कमाल, फर्स्ट शो देख गदगद हुई पब्लिक