भारत वर्सेज न्यूजीलैंड सेमीफाइनल क्रिकेट विश्व कप 2023 आज, 15 नवंबर को हो रहा है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2023 वनडे विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि पिच अच्छी है, टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सहित ओपनर शुभमन गिल, विराट कोहली सहित सभी खिलाड़ियों ने नेट पर पसीना बहाया है. भारत ने बल्लेबाजी में धुआंधार पारी खेलते हुए चौके और छक्के की बरसात कर दी. शुभमन गिल ने इस मैंच में 13वां एकदिवसीय अर्धशतक बनाया. वहीं कैप्टन रोहित शर्मा को 47 रनों पर ही आउट हो गए. इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए. जिसमें सबसे पहले विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का नाम सामने आता है. एक्ट्रेस अपने पति को चीयर करने के लिए स्टेडियम में मौजूद हैं.
वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे ये बॉलीवुड स्टार्स
बहुप्रतीक्षित भारत वर्सेज न्यूजीलैंड विश्व कप सेमीफाइनल मैच सितारों से भरा हुआ है और मशहूर हस्तियां स्टेडियम में मैच देख रही हैं. न केवल बॉलीवुड हस्तियां बल्कि फुटबॉल आइकन डेविड बेकहम भी मुंबई में मैच देखने के लिए भारत आए. क्रिकेट का तमाशा देखने के लिए साउथ सुपरस्टार रजनीकांत भी वानखेड़े स्टेडियम में हैं. वानखेड़े स्टेडियम में रणबीर कपूर, जॉन अब्राहम, सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी पत्नी कियारा आडवाणी, नीता अंबानी, फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम, सलमान खान, आमिर खान, टॉलीवुड अभिनेता वेंकटेश सहित कई हस्तियां मौजूद हैं. दिलचस्प बात यह है कि सिद्धार्थ, कियारा, जॉन और रणबीर एक साथ बैठे नजर आए.

रणबीर ने इंडिया के लिए किया चीयर
लाखों भारतीयों की तरह, रणबीर कपूर भी टीम इंडिया के लिए चीयर कर रहे हैं. रणबीर फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म एनिमल का प्रमोशन कर रहे हैं और प्री-मैच चर्चा के दौरान वह पिच पर थे. उन्होंने उस समय को याद किया जब वह 2011 में उसी स्टेडियम में थे, जब भारत ने विश्व कप जीता था. रणबीर ने अपनी फिल्म के बारे में भी बात की और टीम और अपनी फिल्म के बीच कुछ समानताएं तलाशने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ''एनिमल एक फैमिली क्राइम ड्रामा है. यह इस बारे में है कि यह किरदार अपने परिवार की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. यह कुछ-कुछ वैसा ही है कि कैसे देश हमारी टीम की रक्षा करने और कप जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.''


तूफानी पारी से रोहित शर्मा बने ‘सिक्सर किंग’
इधर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में अपने अर्धशतक से भले ही चूक गए हों, लेकिन उन्होंने एक विश्व कप में सर्वाधिक सिक्सर मारने का क्रिस गेल का रिकॉर्ड आज तोड़ दिया. रोहित शर्मा ने आज वानखेड़े स्टेडियम में अपने 47 रन के स्कोर में चार चौके और चार छक्के जड़े. इन चार छक्कों की मदद से रोहित शर्मा विश्व कप में सबसे अधिक 27 छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित शर्मा के पहले यह रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल के नाम दर्ज था. क्रिस गेल ने 2015 के विश्वकप में 26 छक्के जड़े थे और एक बेहतरीन आक्रामक पारी खेली थी. रोहित शर्मा अब सिक्सर किंग बन गए हैं. उन्होंने क्रिस गेल का रिकाॅर्ड तोड़ा है और 27 छक्कों के साथ सिक्सर किंग बन गए हैं. रोहित शर्मा को टिम साउदी ने आज 47 रन पर आउट किया. टिम साउदी के रोहित शर्मा पांचवीं बार शिकार बने हैं.