14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Housefull 5 vs Thug Life: अक्षय की ‘हाउसफुल 5’ बनी रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर, तो ठग लाइफ की डूबी नैया

Housefull 5 vs Thug Life: अक्षय कुमार की कॉमेडी मर्डर-मिस्ट्री 'हाउसफुल 5' ब्लॉकबस्टर बनने की पूरी तयारी कर चुकी है. वहीं, कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया है. ऐसे में आइए जानते हैं दोनों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

Housefull 5 vs Thug Life: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों दो दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिल रही है—अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ वर्सेज कमल हासन की एक्शन फिल्म ‘ठग लाइफ’. दोनों फिल्में एक दिन के अंतर पर रिलीज हुई थीं, लेकिन कमाई के मामले में इनका फासला दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. जहां एक तरह अक्षय की ‘हाउसफुल 5’ रिकार्ड्स तोड़ते जा रही है. वहीं, ‘ठग लाइफ’ कछुए की चाल चल रही है. ऐसे में अब इन दोनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ गए हैं, जिसपर आइए एक नजर डालते हैं.

‘हाउसफुल 5’ वर्सेज ‘ठग लाइफ’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन

हाउसफुल 5 ने जहां वर्ल्डवाइड 187.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, वहीं Thug Life सिर्फ 88.3 करोड़ रुपये तक पहुंच पाई है. अगर डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस की बात करें, तो हाउसफुल 5 ने सिर्फ 7 दिन में 127.29 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, ठग लाइफने 8 दिन में 43.43 करोड़ ही जुटाए हैं.

जहां एक ओर हाउसफुल 5 लगातार गिरती कमाई के बावजूद 150 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है, वहीं ठग लाइफ 50 करोड़ के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई हैहाउसफुल कमल हासन की यह फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी, जबकि अक्षय कुमार की फ्रेंचाइजी फिल्म फिर से हिट हो गई है. ऐसे में अब दर्शक इन दोनों फिल्मों के फाइनल कलेक्शन जानने के लिए बेकरार हैं.

हाउसफुल 5 के बारे में…

तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार के साथ-साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, संजय दत्त, फरदीन खान समेत कई बड़े कलाकार हैं.

यह भी पढ़े: Karisma Kapoor Net Worth: फिल्मों से दूरी के बाद भी करोड़ों की मालकिन हैं करिश्मा कपूर, एक्स पति Sunjay Kapur के निधन के बाद फिर चर्चे में

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel