13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Housefull 5 Trailer: 3 जॉली, एक प्रॉपर्टी और ढेर सारी हंसी का धमाका, हाउसफुल 5 ट्रेलर से शुरू हुआ कॉमेडी का खूनी खेल

Housefull 5 Trailer: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें इस बार हंसी के साथ मर्डर मिस्ट्री का ट्विस्ट, तीन जॉली और एक प्रॉपर्टी को लेकर क्रूज पर जबरदस्त धमाल मचने वाला है. ऐसे में जानें रिलीज डेट और स्टार कास्ट.

Housefull 5 Trailer: अक्षय कुमार स्टारर बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी में शुमार ‘हाउसफुल’ एक बार फिर नई कहानी के साथ दर्शकों को हंसी के ठहाके लगाने आ रहा है. लेकिन इस बार एक ट्विस्ट के साथ. फिल्म में इस बार क्रूज पर एक मर्डर मिस्ट्री भी सुलझाई जायेगी, जिसके लिए एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन-तीन जॉली का नाम है, जो पहले तो प्रॉपर्टी के लालच में सामने आते हैं. अब आप सोच रहे हैं कि आखिर कौन जॉली, कैसी प्रॉपर्टी और किसका मर्डर? तो आइये साजिद नाडियाडवाला की निर्मित और तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी फिल्म के ट्रेलर पर एक नजर डालते हैं, जो आपको एक अलग दुनिया में ले जाती है.

यहां देखें ट्रेलर:

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

कैसा है ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर?

‘हाउसफुल 5’ का मजेदार ट्रेलर आ चुका है, जिसमें एक्शन, मसाला और कॉमिक टाइमिंग से लेकर सबकुछ भरपूर देखने को मिल रहा है. ट्रेलर की शुरुआत होती है रणजीत के जन्मदिन पर अपनी प्रॉपर्टी के हिस्सेदार के नाम का खुलासा करने से. जिसमें वह अपने बेटे जॉली के नाम पर पूरी वसीहत करता है. फिर क्या था करोड़ों की प्रॉपर्टी के लालच में एक नहीं, बल्कि तीन-तीन जॉली वहां आ जाते हैं.

यह सबकुछ एक क्रूज पर हो रहा होता है और इसी बीच तीनो जॉली (रितेश देशमुख, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन) की गर्लफ्रेंड्स (जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा) भी एक्सचेंज हो जाती हैं. इसके बाद फिर तीनों जॉली को ड्रग के जुर्म में अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ जेल में डाल दिया जाता है. साथ ही एक मर्डर की खबर भी सामने आती है, जिसके बाद शुरू होता है कॉमेडी का खुनी खेल.

हाउसफुल 5 की रिलीज डेट और स्टार कास्ट

हाउसफुल 5 में मल्टी स्टारर टीम देखने को मिलने वाली है, जिसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, जैकलीन फर्नांडीज, नर्गित फाकरी, सोनम बाजवा, बॉबी देओल, श्रेयस तलपड़े, चित्रांगदा सिंह, जॉनी लीवर, चंकी पांडे और नाना पाटेकर समेत कई शानदार स्टार्स नजर आने वाले है. फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में बवाल मचाने आ रही है.

यह भी पढ़े: Thudaram OTT Release: ‘एल 2 एम्पुरान’ के बाद 200 करोड़ी ‘थुडारम’ ओटीटी पर, पढ़े कब और कहां करें स्ट्रीम

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel