Housefull 5 On TV: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज और चंकी पांडे स्टारर ‘हाउसफुल 5’ सुपरहिट साबित हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में 183.38 करोड़ की कमाई की. ये ऑफिशियल रूप से प्राइम वीडियो पर भी स्ट्रीम हो रही है. अगर अभी तक आपने ये कॉमेडी ड्रामा नहीं देखी है, तो अब टीवी पर इसे आराम से फैमिली संग एंजॉय किया जा सकता है.
हाउसफुल 5 का होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
खिलाड़ी कुमार की कॉमेडी एंटरटेनर हाउसफुल 5 का आज यानी 11 अक्टूबर को स्टार गोल्ड पर रात 8 बजे वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा. ऐसे में अपनी फैमिली के साथ इसे जरूर एंजॉय करें. फिल्म के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें लिखा था, “स्टार गोल्ड पर वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर… रात 8 बजे.” सोनम बाजवा ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस पोस्ट को री शेयर किया है.

हाउसफुल 5 में इन स्टार्स ने मचाया तहलका, जानें क्या है फिल्म की कहानी
तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित हाउसफुल में एक से बढ़कर एक स्टार्स की टोली है. जिसमें संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, डिनो मोरिया, फरदीन खान, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, रंजीत, श्रेयस तलपड़े, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर, अर्चना पूरन सिंह, बॉबी देओल और मिथुन चक्रवर्ती शामिल हैं. फिल्म की कहानी एक क्रूज शिप पर बेस्ड है. जिसमें एक डॉक्टर की संदिग्ध मौत हो जाती है और इल्जाम तीनों जॉली पर आ जाता है. इसी बीच तहकीकात करने के लिए पुलिस आती है और तब जाकर असली गुनहगार का पता चलता है. इसमें रोमांस, भरपूर कॉमेडी और जबरदस्त डालॉग्स हैं, जो दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखता है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: ‘प्रणीत मोरे शो’ ने मचाया धमाल, फैंस बोले– ‘असली एंटरटेनमेंट तो अब शुरू हुआ है’

