Housefull 5: बॉलीवुड की सबसे बड़ी और सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक ‘हाउसफुल’ का पांचवां भाग यानी ‘हाउसफुल 5’ आखिरकार 6 जून को रिलीज हो चुका है. इस बार भी दर्शकों को वही मस्ती, कन्फ्यूजन और हंसी का तगड़ा डोज मिला है, लेकिन इस बार कुछ बेहद खास भी है—दो क्लाइमेक्स और 19 कलाकारों की रिकॉर्ड तोड़ मौजूदगी. यही नहीं फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ दर्शकों को मर्डर मिस्ट्री का टच भी देखने को मिला है.
ऐसे में फिल्म के निर्देशक तरुण मनसुखानी ने इस फिल्म को सफल बनाने के लिए काफी चुनौतियों का सामना किया है, जिसपर उन्होंने ANI के साथ एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बात की है. आइए बताते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा है.
फिल्म में 2 क्लाइमेक्स रखने पर क्या बोले डायरेक्टर?
हाउसफुल 5 के निर्देशक तरुण मनसुखानी ने एक इंटरव्यू में फिल्म में 2 क्लाइमेक्स रखने के अनुभव पर कहा, “निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण. साजिद (साजिद नाडियाडवाला) सर के मन में यह विचार लगभग 30 साल पहले आया था. और आखिरकार, उन्होंने इसे हाउसफुल 5 में पेश किया. और एक निर्देशक के तौर पर मेरे लिए दो अलग-अलग क्लाइमेक्स वाली फिल्म बनाना सबसे रोमांचक चीजों में से एक था.”
तरुण ने स्वीकार किया कि फिल्म बनाने के दौरान उन्होंने कई गलतियां कीं, “कई बार मैं सेट पर गलतियां कर रहा था. लेकिन क्योंकि दो क्लाइमेक्स हैं, तो आप उन्हें एक साथ शूट करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन मेरे पास एक बेहतरीन टीम, एक बेहतरीन एसोसिएट डायरेक्टर और एक बेहतरीन डीओपी था, जो दोनों यह सुनिश्चित करते थे कि मैं सही जोन में रहूं. इसलिए यह चुनौतीपूर्ण था, निश्चित रूप से इसे पूरा करना. लेकिन मुझे लगता है कि हमने इसे सफल रूप से तैयार किया है.
19 सितारे एक फ्रेम में…
इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी इसकी विशाल कास्ट है—जिसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर जैसे 19 बड़े सितारे शामिल हैं. इसपर बात करते हुए तरुण ने कहा, “मैं कई फिल्मों में सहायक निर्देशक और सहयोगी निर्देशक रहा हूं, जिनमें बहुत बड़ी कास्ट थी. इसलिए मेरे लिए इतनी बड़ी कास्ट को एक साथ लाना डरावना नहीं था.”
उन्होंने आगे कहा, “मेरे लिए, सबसे बड़ा, सबसे चुनौतीपूर्ण पहलू यह था कि जब मेरे एक कैमरे में एक ही दृश्य में 19 कलाकार होते हैं, तो आप कैसे सुनिश्चित करते हैं कि सभी किरदार एक जैसे रहें? वे कहानी से भटक नहीं रहे हैं. उनके किरदारों को सही तरीके से दर्शाया जा रहा है, सही तरीके से पूरा किया जा रहा है. पटकथा बन रही है, और आप सिर्फ 19 बड़े कलाकारों को वहां खड़े नहीं देख रहे हैं…आप 19 किरदारों को वहां खड़े देख रहे हैं. इसलिए यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण हिस्सा था, कम से कम सेट पर एक निर्देशक के तौर पर. मुझे अपने किसी भी स्टार से कभी कोई परेशानी नहीं हुई.”
साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित हाउसफुल 5, 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तेजी से जबरदस्त कमाई कर रही है.
यह भी पढ़े: Jaat दुनियाभर में हिट हुई या फ्लॉप? सनी देओल की फिल्म ने इतने करोड़ पर लगाया ब्रेक