Housefull 5: तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित सुपरहिट कॉमेडी फ्रैंचाइजी हाउसफुल की पांचवी किस्त ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, संजय दत्त, फरदीन खान समेत कई बड़े स्टार्स शामिल हैं. इन्हीं में से एक एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा हैं, जिसने फिल्म के ट्रेंडिंग और पॉपुलर गाने ‘लाल परी’ में चार चांद लगा दी. इस गाने में उनके मूव्स और ग्लैमर ने दर्शकों का दिल जीत लिया और साथ ही एक्ट्रेस को ‘लाल परी’ का टाइटल तक दे डाला. अब एक्ट्रेस ने इस खुलकर बात की है.
‘हाउसफुल 5 पूरी तरह से अलग फिल्म…’
सौंदर्या शर्मा ने आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘हाउसफुल 5′ पूरी तरह से अलग फिल्म है. इसमें ज्यादा अलग-अलग भावनाएं नहीं हैं. इसमें खुशी और मस्ती का माहौल रहता है, जैसे रोजमर्रा की जिंदगी में होता है. लेकिन हां, जब मैं और काम करूंगी, तो बहुत कुछ सीख पाऊंगी. इंसान सिर्फ काम करके ही अच्छा बनता है. एक्टिंग सीखने से नहीं, बल्कि असलियत में करने से आती है और अभ्यास से बेहतर होती है. यह मेरी राय है.’
‘लाल परी’ फेम पर क्या बोलीं सौंदर्या शर्मा?
एक्ट्रेस ने इसके पहले आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में ‘लाल परी’ टाइटल के मायने को लेकर कहा था, ‘जब कहीं से कोई अचानक कहता है, ‘अरे देखो, लाल परी सौंदर्या’, तो यह सुनकर अच्छा लगता है. इस टाइटल ने मुझे नई पहचान दी है. इससे ऐसा लगता है जैसे लोग मेरे काम को सच में पसंद कर रहे हैं. मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं.’
सौंदर्या ने आगे ‘लाल परी’ टाइटल की मलाइका अरोड़ा की ‘मुन्नी बदनाम’ और कैटरीना कैफ की ‘शीला की जवानी’ से तुलना करने पर कहा था, ‘आप जिन दो कलाकारों की बात कर रहे हैं, वे मेरी सीनियर्स हैं. उनसे मेरी तुलना होना बहुत बड़ी बात है. मेरा सफर तो अभी शुरू ही हुआ है. मैं ज्यादा अच्छा काम करना चाहती हूं, ताकि लोगों से मुझे ऐसे ही ढेर सारा प्यार मिलता रहे.’
हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर मर्डर-मिस्ट्री कॉमेडी ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. फिल्म ने अबतक 144.14 करोड़ का कारोबार कर लिया है और बहुत जल्द यह 150 करोड़ में शामिल होने के लिए तैयार है. इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से खूब अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. साथ ही इस फिल्म ने 2025 की कई फिल्मों के रिकार्ड्स को चकनाचूर कर दिया है और साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर अब भी छावा और रेड 2 शामिल हैं.
ऐसे में देखना दिलचस्प है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म कितने करोड़ पर ब्रेक लगती है.