Hera Pheri 3: फिल्म से परेश रावल के बाहर होने के बाद यह मामला तूल पकड़ रहा है. विवादों में घिरे परेश रावल ने फिल्म से निकलने पर साइनिंग अमाउंट को वापस कर दिया था. साथ ही रविवार को एक ट्वीट के जरिए दर्शकों को बताया कि उन्होंने अपने वकील के जरिए कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने को लेकर कानूनी जवाब भेज दिया है और जब वो इस जवाब को पढ़ेंगे तो मामला सुलझ जाएगा. हालांकि परेश रावल ने फिल्म छोड़ने की वजह नही बताई थी. इसी बीच उनके वकील ने इस बात का खुलासा किया है.
इन कमियों के कारण परेश रावल ने छोड़ा फिल्म
आईएएनएस को परेश रावल के वकील ने यह बताया कि ‘उन्हें फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और एक लंबा एग्रीमेंट ड्राफ्ट नहीं दिया गया, जो क्लाइंट के साथ काम शुरू करने से पहले दिया जाता है. फिल्म के प्रोड्यूसर नाडियाडवाला ने परेश रावल को नोटिस भेजा, जिसमें फिल्म को बनाने के लिए आपत्ति जताई. इसी वजह से परेश रावल ने फिल्म को छोड़ दिया और इन कमियों के कारण सारे पैसे भी इंटरेस्ट के साथ वापस कर दिया. साथ ही परेश रावल ने टर्म शीट यानी शुरुआती समझौते को भी खत्म कर दिया है.’
निर्देशक प्रियदर्शन से कोई मतभेद नहीं है
वकील के इस बयान में फिरोज नाडियाडवाला की बात की गई है, जो साजिद नाडियाडवाला के चचेरे भाई है. आपसी संबंध खराब नहीं हो, जिस वजह से परेश रावल ने फिल्म को छोड़ दिया. साथ ही एक्टर ने यह भी कहा कि फिल्म को छोड़ने के पीछे निर्देशक प्रियदर्शन कारण नहीं है और उनके साथ कोई भी क्रिएटिव मतभेद नहीं है. प्रियदर्शन को लेकर उनके मन में सम्मान है. उन्होंने बहुत सोच- समझकर फिल्म से बाहर निकलने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें: Hera Pheri 3 के विवादों के बीच परेश रावल ने भेजा लीगल जवाब, लिखा – ‘सारे मुद्दे…’