Hera Pheri 3: फिल्म हेरा फेरी 3 का फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. इस साल की शुरुआत में परेश रावल ने प्रियदर्शन निर्देशित इस फिल्म से अचानक बाहर होने की घोषणा की थी, जिससे फैंस चौंक गए थे. सोशल मीडिया पर लेकर इसे खूब चर्चा हुई थी. हालांकि जून में परेश रावल ने पुष्टि की कि अब सभी मतभेद दूर हो गए हैं और वे हेरा फेरी 3 में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ परेश रावल दिखेंगे. अब एक्टर ने एक इंटरव्यू में शूटिंग शेड्यूल के बारे में खुलासा किया.
हेरा फेरी 3 की शूटिंग से पहले परेश रावल बोले- पुराने घाव भर गए
परेश रावल ने न्यूज 18 शोशा को दिए गए एक इंटरव्यू में हेरा फेरी 3 को लेकर बात की. उन्होंने शूटिंग शेड्यूल को लेकर कहा, “यह काम अभी प्रगति पर है. हम अगले साल फरवरी-मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.” जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म से उनके बार होने पर प्रियदर्शन के साथ उनके निजी और पेशेवर रिश्तों पर कोई असर डाला. इसपर एक्टर ने कहा, “बहुत कुछ हुआ है, लेकिन इसका असर मेरे और प्रियदर्शन के रिश्ते पर नहीं पड़ा.ऐसा रिश्ता खराब नहीं होता. सच तो यह है कि इन सब घटनाओं ने हमारे रिश्ते को और मजबूत किया है. अब हम एक-दूसरे को और बेहतर और साफ तरीके से समझते हैं. पुराने घाव भर गए हैं. हमारा रिश्ता बहुत पारदर्शी है.”
बाबूराव पर आधारित स्पिन-ऑफ पर परेश रावल ने कही ये बात
परेश रावल ने आगे कहा, “हमने (प्रियदर्शन और मैंने) बाबूराव पर आधारित स्पिन-ऑफ पर कोई चर्चा नहीं की है. एक फिल्म एक सामूहिक प्रयास होती है. एक फिल्म सबकी वजह से बनती है. मुझे नहीं लगता कि बाबूराव अकेले चल पाएगा. आपको श्याम और राजू की भी जरूरत होगी.”
यह भी पढ़ें– Baaghi 4 Box Office Collection Day 11: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ 11 दिन में कितनी कमाई कर पाई? जानिए पूरा हाल

