Baaghi 4 Box Office Collection Day 11: टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाकर रखी है. 5 सितंबर 2025 को रिलीज हुई इस एक्शन थ्रिलर को सिनेमाघरों में 11 दिन हो गए है. मूवी में सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, उपेंद्र लिमये और शीबा आकाशदीप साबिर भी नजर आए हैं. संजय दत्त मूवी में खलनायक के किरदार में दिखे हैं. पहले हफ्ते मूवी ने अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन दूसरे वीक में इसकी हालत खराब हो गई. चलिए आपको मूवी का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बताते हैं.
बागी 4 ने 11वें दिन कितने रुपये अपने खाते में जोड़ लिए
Sacnilk की शुरुआत रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बागी 4 ने 11वें दिन 0.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये सुबह के आंकड़े है और इसमें बदलाव होगा. फिल्म की टोटल कमाई 49.77 करोड़ हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का बजट 80 करोड़ है. जिस हिसाब से मूवी आगे बढ़ रही है, वैसे में तो फिल्म का अपने बजट तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बागी 4 ने कितना कलेक्शन किया
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 1- 12 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 2- 9.25 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 3- 10 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 4- 4.5 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 5- 4 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 6- 2.65 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 7- 2.1 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 8- 1.26 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 9- 1.85 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 10- 2.15 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 11- 0.02 करोड़ (Early Reports)
Baaghi 4 Total Box Office Collection- 49.77 करोड़
यह भी पढ़ें- Saiyaara: 570 करोड़ी फिल्म सैयारा का हंसल मेहता ने किया रिव्यू, कहा- आप नजरें हटा ही नहीं सकते

