13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fauzi के डायरेक्टर ने प्रभास के शक्तिशाली सैनिक वाले किरदार पर किया बड़ा खुलासा, कहा- कर्ण का बलिदान और एकलव्य का समर्पण झलके

Fauzi में प्रभास एक वीर सैनिक की भूमिका निभाएंगे. फिल्म के निर्देशक हनु राघवपुडी ने बताया कि उनका किरदार अर्जुन, कर्ण और एकलव्य से प्रेरित है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

Fauzi: निर्देशक हनु राघवपुडी ने अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘फौजी’ में प्रभास के किरदार को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मैथरी मूवी मेकर्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म अपने टाइटल पोस्टर के बाद से ही जबरदस्त चर्चा में है. पोस्टर में प्रभास को एक प्रभावशाली सैनिक के रूप में दिखाया गया है, जिसके पीछे अर्जुन, कर्ण और एकलव्य जैसे पौराणिक योद्धाओं की झलक महसूस की जा सकती है.

अब हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में हनु राघवपुडी ने बताया कि प्रभास का किरदार इन महाभारत नायकों से प्रेरित है. आइये बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

फौजी में कैसा होगा प्रभास का रोल?

डायरेक्टर ने कहा, “प्रभास ‘फौजी’ में एक शक्तिशाली सैनिक की भूमिका निभा रहे हैं. मैं चाहता था कि उनके किरदार में अर्जुन का कौशल, कर्ण का बलिदान और एकलव्य का समर्पण झलके.”

निर्देशक ने आगे खुलासा किया कि फिल्म की कहानी के पीछे का विचार महाभारत से जुड़ी एक अनोखी कल्पना से प्रेरित है. वह बोले, “मैंने सोचा, अगर कर्ण पांडवों के साथ होता तो महाभारत का परिणाम कैसा होता? इसी सोच से ‘फौजी’ की नींव रखी गई. यह फिल्म 1940 के औपनिवेशिक काल की एक रोमांचक और भावनात्मक एक्शन कहानी है.”

बता दें कि ‘बाहुबली’ के बाद प्रभास एक बार फिर ऐतिहासिक ड्रामा शैली में वापसी कर रहे हैं. फिल्म की टैगलाइन “एक सैनिक की सबसे बहादुर कहानी” इसके वीरता और भावनात्मक गहराई को दर्शाती है.

फिल्म की खासियत

मैथरी मूवी मेकर्स, जो ‘पुष्पा’, ‘उप्पेना’ और ‘डियर कॉमरेड’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ‘फौजी’ को अपने सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक बना रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में हाई-लेवल विजुअल्स और भव्य प्रोडक्शन डिजाइन पर जोर दिया जा रहा है.

‘फौजी’ पौराणिकता, इतिहास और आधुनिक सिनेमाई तकनीक का एक अनोखा संगम बनने जा रही है.

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3 OTT Release: श्रीकांत तिवारी बनकर फिर लौटेंगे मनोज बाजपेयी, कंफर्म रिलीज डेट आउट, जानें कब और कहां देख पाएंगे तीसरा सीजन

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel