Shah Rukh Khan King: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी अदाकारी और वैश्विक लोकप्रियता के लिए जाने जाते हैं, लेकिन एक पिता के रूप में भी वे उतने ही गर्व से भरे दिखाई देते हैं. तीन बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के पिता शाहरुख इन दिनों उनके करियर को लेकर विशेष रूप से सुर्खियों में हैं. जहां सबसे छोटे बेटे अबराम अभी स्कूल में हैं, वहीं उनकी बेटी सुहाना ने 2023 में ‘द आर्चीज’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा. उधर, बड़े बेटे आर्यन खान ने इस साल अपने पहले वेब शो The Bads of Bollywood से चर्चा बटोरी, जिसने दर्शकों के बीच शानदार प्रतिक्रिया हासिल की. सीरीज की सफलता के बाद आर्यन अब इसके दूसरे सीजन की तैयारियों में जुटे हैं.
फराह खान ने की SRK के बच्चों की तारीफ
इसी बीच दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने शाहरुख के बच्चों को लेकर रोचक खुलासे किए. एसआरके के नाम पर बने एक नए कमर्शियल टॉवर के लॉन्च इवेंट में फराह ने कहा, “शाहरुख का बेटा आर्यन ने बहुत ही जबरदस्त वेब सीरीज बनाई है. सुहाना बेहद मेहनती है और अब ‘किंग’ फिल्म में नजर आएगी. मुझे पता है कि शाहरुख खुद उसे एक्शन की ट्रेनिंग दे रहे हैं.” फराह के इस बयान से एसआरके और सुहाना की आने वाली फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है.
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही King को गौरी खान, सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बन रही यह एक्शन थ्रिलर 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में शाहरुख और सुहाना के अलावा दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभय वर्मा, राघव जुयाल, अर्शद वारसी, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे, जिसमें अभिषेक विलेन का किरदार निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Kiara Advani: बेटी साराया के जन्म के बाद कियारा आडवाणी की पहली पब्लिक अपीयरेंस, ब्लू शाॅट्स में दिखीं गजब की खूबसूरत

