23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘सुहाना बेहद मेहनती है’- फराह खान का खुलासा, बोलीं- शाहरुख खुद दे रहे हैं ‘King’ के लिए ट्रेनिंग

Shah Rukh Khan King: शाहरुख खान की आने वाली फिल्म King और उनके बच्चों आर्यन व सुहाना के करियर को लेकर दुबई में फराह खान ने बड़ा अपडेट दिया. आर्यन की वेब सीरीज को सराहना मिली है, जबकि सुहाना ‘किंग’ में अपने एक्शन अवतार की तैयारी कर रही हैं.

Shah Rukh Khan King: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी अदाकारी और वैश्विक लोकप्रियता के लिए जाने जाते हैं, लेकिन एक पिता के रूप में भी वे उतने ही गर्व से भरे दिखाई देते हैं. तीन बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के पिता शाहरुख इन दिनों उनके करियर को लेकर विशेष रूप से सुर्खियों में हैं. जहां सबसे छोटे बेटे अबराम अभी स्कूल में हैं, वहीं उनकी बेटी सुहाना ने 2023 में ‘द आर्चीज’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा. उधर, बड़े बेटे आर्यन खान ने इस साल अपने पहले वेब शो The Bads of Bollywood से चर्चा बटोरी, जिसने दर्शकों के बीच शानदार प्रतिक्रिया हासिल की. सीरीज की सफलता के बाद आर्यन अब इसके दूसरे सीजन की तैयारियों में जुटे हैं.

फराह खान ने की SRK के बच्चों की तारीफ

इसी बीच दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने शाहरुख के बच्चों को लेकर रोचक खुलासे किए. एसआरके के नाम पर बने एक नए कमर्शियल टॉवर के लॉन्च इवेंट में फराह ने कहा, “शाहरुख का बेटा आर्यन ने बहुत ही जबरदस्त वेब सीरीज बनाई है. सुहाना बेहद मेहनती है और अब ‘किंग’ फिल्म में नजर आएगी. मुझे पता है कि शाहरुख खुद उसे एक्शन की ट्रेनिंग दे रहे हैं.” फराह के इस बयान से एसआरके और सुहाना की आने वाली फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है.

View this post on Instagram

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही King को गौरी खान, सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बन रही यह एक्शन थ्रिलर 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में शाहरुख और सुहाना के अलावा दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभय वर्मा, राघव जुयाल, अर्शद वारसी, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे, जिसमें अभिषेक विलेन का किरदार निभा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Kiara Advani: बेटी साराया के जन्म के बाद कियारा आडवाणी की पहली पब्लिक अपीयरेंस, ब्लू शाॅट्स में दिखीं गजब की खूबसूरत

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel