ePaper

Dhurandhar Movie: 'धुरंधर' की सफलता पर आर माधवन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैंने पहले ही इसे महसूस किया था'

10 Dec, 2025 1:09 pm
विज्ञापन
Dhurandhar Movie

Dhurandhar Movie

Dhurandhar Movie: रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और आर माधवन स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. पांच दिनों में हुई जबरदस्त कमाई के बाद आर माधवन ने फिल्म की सफलता पर पुराने ट्रेलर वीडियो को शेयर कर खुशी जाहिर की.

विज्ञापन

Dhurandhar Movie: रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और आर माधवन की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. रिलीज के सिर्फ पांच दिन में फिल्म ने 152.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन पार कर लिया है, जो दर्शकों और मेकर्स के लिए खुशी की बात है. फिल्म की इस बड़ी सफलता ने सभी की उम्मीदों से कहीं ज्यादा उत्साह पैदा कर दिया है. इसी बीच आर माधवन ने हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ये फिल्म भारतीय सिनेमा में एक नया इतिहास रचेगी और एक नया जॉनर स्थापित करेगी.

आर माधवन ने जाहिर की खुशी

उस वीडियो को शेयर करते हुए माधवन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उन्हें बेहद खुशी है कि उन्होंने पहले ही इसे महसूस किया था और अब ईश्वर ने उन्हें सही साबित किया. इस सफलता ने उन्हें और भी विनम्र और प्रेरित बना दिया है. इस पोस्ट पर कई लोग माधवन की तारीफ करते हुए कहते दिखे कि ‘धुरंधर’ एक बहुत मनोरंजक और रोमांचक फिल्म है. कुछ यूजर्स ने तो इसे वर्षों बाद बॉलीवुड का सबसे अलग और नया अनुभव बताया. वहीं, कई लोग माधवन के अभिनय की भी खुलकर तारीफ कर रहे हैं.

एक्शन सीन से नजर हटाना मुश्किल

फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर की कहानी, निर्देशन और एक्शन सीन को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस ने भी सभी को चौंका दिया. दर्शक कह रहे हैं कि कहानी रोचक है और एक्शन सीन इतने रोमांचक हैं कि स्क्रीन से नजर हटाना मुश्किल हो जाता है. ‘धुरंधर’ की सफलता सिर्फ बॉक्स ऑफिस तक ही सीमित नहीं रही. फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Worldwide Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’, दुनियाभर में 200 करोड़ी क्लब के करीब पहुंची फिल्म, देखें कलेक्शन

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: रणविजय-परी की शादी टूटते ही घर में आया नया तूफान, नॉयना चलेगी सुसाइड की चाल, बिखर जाएगा तुलसी का संसार

ये भी पढ़ें: Border 2 Movie: जख्मों से गिरते खून और तेज दहाड़ के साथ अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक आउट, इंटरनेट पर फैंस के बीच तहलका मचा रहा पोस्टर

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें