Dhurandhar Worldwide Collection Day 5: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने सिनेमाघरों में ऐसा बवाल मचाया है कि साल का अंत ब्लॉकबस्टर अंदाज में हो रहा है. लंबे वक्त बाद रणवीर सिंह की यह फिल्म दर्शकों को फिर से थिएटर खींचने में कामयाब रही है. ‘सैयारा’ के बाद यह दिसंबर की सबसे बड़ी रिलीज साबित हो रही है. हालांकि अक्षय खन्ना की एंट्री, उनका किरदार और उनकी अदाकारी ने उन्हें सोशल मीडिया का नया फेवरेट बना दिया है. लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने पहले दिन 28 करोड़ की ओपनिंग ली, जो उम्मीद से कम थी, लेकिन फिल्म ने दूसरे ही दिन कमाई का ग्राफ पलट दिया. दूसरे दिन 32 करोड़, तीसरे दिन 43 करोड़, चौथे दिन 23.25 और पांचवे दिन 26.5 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट) के कलेक्शन के साथ फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इसी के साथ फिल्म ने 5 दिनों में 152.75 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.

दुनियाभर से कमाए इतने करोड़
वीकेंड के बाद कई फिल्मों की कमाई सोमवार को गिर जाती है, लेकिन धुरंधर ने इस दिन भी अच्छा प्रदर्शन किया. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने चार दिनों में लगभग 192 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन छू लिया था और विदेशों में भी 50 करोड़ के आंकड़े के पास पहुंच गई. मंगलवार यानी पांचवे दिन पर फिल्म ने 26 करोड़ से ज्यादा कमाए. दुनियाभर में फिल्म की कमाई अब 200 करोड़ की ओर बढ़ते जा रही है.
फिल्म की दमदार स्टारकास्ट
फिल्म में अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन भी अहम किरदारों में हैं. यूट्यूब और टीवी से ‘भाभीजी घर पर हैं’ की सौम्या टंडन और ‘ये जो है जिंदगी’ के बेदी (जमील जमाली) भी फिल्म में नजर आए. लोग बैकग्राउंड स्कोर की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. खासकर अक्षय खन्ना का एंट्री सीन इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसकी तुलना रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के एक सीन से की जा रही है.

