Bharwa Bhindi Recipe: मसालेदार, स्वाद से भरपूर और आसान, घर पर बनाएं यह खास भरवा भिंडी

Bharwa Bhindi Recipe
Bharwa Bhindi Recipe: मसालेदार और स्वाद से भरपूर भरवा भिंडी घर पर आसानी से कैसे बनाएं? यहां जानें जरूरी सामग्री और स्टेप-बाय-स्टेप आसान तरीका.
Bharwa Bhindi Recipe: भारतीय रसोई में भिंडी उन सब्जियों में से है जिसे सरल से लेकर मसालेदार कई तरीकों से बनाया जाता है. इन्हीं में से एक है भरवा भिंडी, जो अपने मसालेदार स्वाद और आसान तरीके की वजह से हर घर में पसंद की जाती है. हल्के से भुने मसालों से भरी भिंडी खाने के स्वाद को अपग्रेड कर देती है. कम समय में बनने वाली यह डिश डेली के खाने के लिए भी बढ़िया है और खास मौकों पर भी बिल्कुल फिट बैठती है. अगर आप जल्दी, स्वादिष्ट और घर जैसा फ्लेवर चाहते हैं, तो भरवा भिंडी एक बेहतरीन ऑप्शन है.
Bharwa Bhindi Recipe
भरवा भिंडी बनाने के लिए किन किन चीजों की जरुरत होती है?
स्टफिंग के लिए
मूंगफली – 2 बड़े चम्मच
सौंफ – 2 छोटे चम्मच
जीरा – 2 छोटे चम्मच
धनिया दाना – 2 छोटे चम्मच
तिल – 2 बड़े चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1 बड़ा चम्मच
हल्दी – 1/2 छोटा चम्मच
अमचूर – 1 छोटा चम्मच
नमक – 1 छोटा चम्मच
लहसुन – 3 कली
भुना हुआ बेसन – 3 बड़े चम्मच
भिंडी – 25 (टुकड़ों में)
सब्जी के लिए
तेल – 2 बड़े चम्मच
जीरा – 1 छोटा चम्मच
हींग – एक चुटकी
कसूरी मेथी – 2 बड़े चम्मच (कूटी हुई)
भरवा भिंडी बनाने की आसान रेसिपी क्या है?
1. भरवा भिंडी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में मूंगफली को धीमी आंच पर कुरकुरी होने तक भूनें. फिर उसमें सौंफ, जीरा, धनिया दाना और तिल डालकर खुशबू आने तक भूनें, ठंडा करके मिक्सर में लाल मिर्च, हल्दी, अमचूर, नमक, लहसुन और भुना बेसन डालकर बिना पानी मिलाए बारीक पीस लें.
2. अब भिंडी के दोनों सिरे काटकर बीच में लंबा चीरा लगाएं और तैयार मसाला अच्छे से भरकर अलग रख दें.
3. इसके बाद एक बड़ी कड़ाही में तेल गर्म करें, उसमें जीरा और हींग डालकर तड़का लगाएं, फिर भरी हुई भिंडी डालकर मीडियम आंच पर भूनें.
4. फिर ढककर भिंडी को अच्छी तरह पकाएं और बीच-बीच में चलाते रहें ताकि भिंडी हर तरफ से नरम और हल्की कुरकुरी हो जाए.
5. अब बचा हुआ मसाला और कसूरी मेथी डालकर मिलाएं और कुछ मिनट पकाएं. आपकी स्वादिष्ट भरवां भिंडी तैयार है, इसे रोटी या गर्म चावल के साथ परोसें.
ये भी पढ़ें: Tomato Pulao Recipe: मिनटों में बनाएं टेस्टी और फ्लेवर से भरपूर टमाटर पुलाव, लंच–डिनर दोनों के लिए परफेक्ट
ये भी पढ़ें: Kadala Curry Recipe: काले चने से बनाएं यह क्रीमी, मसालेदार और ट्रेडिशनल साउथ इंडियन कडला करी
ये भी पढ़ें: Carrot Capsicum Recipe: हेल्दी, स्वादिष्ट और आसान सब्जी बनाने का तरीका, बच्चों और बड़ों दोनों के लिए परफेक्ट
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




