Ek Deewane Ki Deewaniyat Records: मिलाप जावेरी की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ 21 अक्टूबर को दिवाली के दिन थिएटर्स में आई. फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा मुख्य किरदार में हैं. बॉक्स ऑफिस पर मूवी आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा से टकराई. भले ही एक दीवाने की दीवानियत की कमाई धीरे हो गई है, लेकिन ये रिकॉर्ड्स बनाने में नहीं चूक रही. ये फिल्म हर्षवर्धन के किरदर की सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवी बन चुकी है. इसके अलावा मूवी जल्द ही अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.
‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने किस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा?
हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने ‘सनम तेरी कसम’ के लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कमाई को पीछे छोड़ दिया है. सनम तेरी कसम ने दुनियाभर में करीब 56 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था, जो इसके ओरिजिनल और री रिलीज का आंकड़ा है. जबकि एक दीवाने की दीवानियत ने अभी तक 57.10 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. कमाई फिलहाल मूवी की जारी है. ऐसे में एक्टर की लेटेस्ट फिल्म उनके करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवी बन गई.
अजय देवगन की किस फिल्म पर नजर है एक दीवाने की दीवानियत की?
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने सात दिन में 44.85 करोड़ रुपये कमाते हुए ‘देवा’ (34.37 करोड़ रुपये), ‘मां’ (36.27 करोड़ रुपये) और द डिप्लोमैट’ (38.97 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. अब फिल्म की नजर अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन स्टारर फिल्म सन ऑफ सरदार 2 पर है. अजय की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 47.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
एक दीवाने की दीवानियत की कमाई
- दिन 1-9.00 करोड़ रुपये
- दिन 2- 7.75 करोड़ रुपये
- दिन 3-6 करोड़ रुपये
- दिन 4- 5.50 करोड़ रुपये
- दिन 5-6.25 करोड़ रुपये
- दिन 6- 7.00 करोड़ रुपये
- दिन 7- 3.35 करोड़ रुपये
- टोटल- 44.85 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें- Munna Bhai 3: फिर लौटेगी मुन्ना भाई की ‘जादू की झप्पी’ और सर्किट की मस्ती? अरशद वारसी ने ‘मुन्ना भाई 3’ को लेकर किया खुलासा

