17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Drishyam 3: परिवार की खातिर फिर हर हद पार करेंगे ‘विजय सलगांवकर’ बने अजय देवगन, दमदार टीजर के साथ रिलीज डेट से उठा पर्दा

Drishyam 3: अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ के ऑफिशियल टीजर और रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है. यह फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. जानिए टीजर की खासियत, कहानी और बाकी डिटेल्स.

Drishyam 3 Release Date: अजय देवगन और श्रिया सरन स्टारर सुपरहिट सस्पेंस-थ्रिलर फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ का तीसरा पार्ट अब ऑफिशियली अनाउंस कर दिया गया है. मेकर्स ने सोमवार, 22 दिसंबर को ‘दृश्यम 3’ का एक इंटेंस टीजर रिलीज करते हुए फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है.

टीजर शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, “दृश्यम 3, दृश्यम डे पर रिलीज होगी. आखिरी हिस्सा बाकी है.” वहीं, यह फिल्म 2 अक्टूबर 2026, यानी दृश्यम डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब इस अनाउंसमेंट के बाद से फैंस के बीच एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है.

यहां देखें फिल्म का टीजर:

टीजर की खासियत क्या है?

‘दृश्यम 3’ के टीजर में अजय देवगन एक बार फिर विजय सलगांवकर के किरदार में नजर आते हैं, जो अपनी फैमिली की सिक्योरिटी के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. टीजर में पिछली दोनों फिल्मों की झलक भी दिखाई गई है.

इसके बाद अजय की दमदार आवाज में डायलॉग सुनाई देता है,“इस दुनिया में हर किसी का सच अलग है… मेरा सच और मेरा सही सिर्फ मेरी फैमिली है. क्योंकि कहानी अभी खत्म नहीं हुई है… आखिरी हिस्सा बाकी है.”

‘दृश्यम 3’ से क्या उम्मीदें?

‘दृश्यम 3’ को फ्रेंचाइजी का आखिरी चैप्टर माना जा रहा है. कहानी दूसरी फिल्म के ठीक बाद से शुरू होगी और विजय सलगांवकर व कानून के बीच एक इंटेंस साइकोलॉजिकल गेम देखने को मिलेगा. यह भाग सस्पेंस और थ्रिल के मामले में अब तक का सबसे मजबूत बताया जा रहा है.

फ्रेंचाइजी का सफर

‘दृश्यम’ का हिंदी वर्जन साल 2015 में रिलीज हुआ था, जो मोहनलाल की 2013 की मलयालम ब्लॉकबस्टर का रीमेक था. अजय देवगन की फिल्म ने धीरे-धीरे कल्ट स्टेटस हासिल किया. इसके बाद 2022 में आई ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता दर्ज की और कहानी को और भी रोमांचक मोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- Ikkis Final Trailer: फाइनल ट्रेलर में छा गए सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल बने अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र की आखिरी लाइन कर देगी आंखें नम

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel