17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Drishyam 3: अजय देवगन की फिल्म की कहानी को लेकर आया धांसू अपडेट, डायरेक्टर ने किया खुलासा

Drishyam 3 की स्क्रिप्ट फाइनल हो गई है. जिसके बाद अजय देवगन, मोहनलाल और वेंकटेश की फिल्म एकसाथ तीन भाषाओं में रिलीज होगी. ऐसे में जानें शूटिंग डेट और कहानी से जुड़ी डिटेल्स.

Drishyam 3: अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जहां इस साल उनकी दो फिल्में ‘आजाद’ और ‘रेड 2’ आ चुकी हैं, वहीं अब उनकी सबसे चर्चित फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ के तीसरे पार्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे जानने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी.

दरअसल, पिछले कुछ महीनों से ये चर्चा थी कि ‘दृश्यम 3’ बनने जा रही है, लेकिन ये कंफ्यूजन बना हुआ था कि फिल्म एक ओरिजिनल स्क्रिप्ट होगी या फिर मलयालम वर्जन का हिंदी रीमेक? अब इस सवाल का जवाब खुद फिल्म के डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने दे दिया है.

तीन भाषाओं में एक साथ होगी रिलीज

डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने कंफर्म किया है कि ‘दृश्यम 3’ को हिंदी, मलयालम और तेलुगु तीनों भाषाओं में एक साथ रिलीज किया जाएगा. जिसमें से हिंदी भाषा में अजय देवगन, मलयालम में मोहनलाल और तेलुगु में वेंकटेश लीड रोल में होंगे. तीनों भाषाओं में फिल्म की स्टोरी लाइन एक जैसी होगी, लेकिन प्रेजेंटेशन और नेरेटिव एलिमेंट्स में थोड़ा बदलाव होगा ताकि हर रीजन के दर्शकों से बेहतर कनेक्शन बन सके.

क्या होगा स्टोरी में खास?

‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी की पहचान रही है सस्पेंस और इमोशनल ड्रामा, और यही इस बार भी मेन फोकस होगा. जीतू जोसेफ ने बताया कि स्क्रिप्ट लगभग तैयार हो चुकी है और वो कहानी के थ्रिल और इमोशनल कनेक्ट को बरकरार रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

कब से शुरू होगी शूटिंग?

पहले यह खबर थी कि शूटिंग सितंबर 2025 में शुरू होगी, लेकिन अब मेकर्स ने स्पष्ट किया है कि दृश्यम 3 की शूटिंग अक्टूबर 2025 में फ्लोर पर जाएगी. तीनों वर्जन को एक साथ रिलीज करने का मोटिव है कि किसी एक भाषा की रिलीज के बाद बाकी भाषाओं की कहानी स्पॉइल न हो. यही कारण है कि इस बार तीनों भाषाओं को एकसाथ रिलीज करने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े: Kuberaa में धनुष संग काम करने पर रश्मिका मंदाना का रिएक्शन, बोलीं- एक बेहतरीन इंसान…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel