Dhurandhar: आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 11 दिनों में 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. दमदार कहानी, टाइट स्क्रीनप्ले और शानदार परफॉर्मेंस के चलते फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ फिल्म क्रिटिक्स का भी भरपूर प्यार मिल रहा है.
फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी मानी जा रही है रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की जबरदस्त परफॉर्मेंस. खासतौर पर रहमान डकैत के किरदार में अक्षय खन्ना ने ऐसा असर छोड़ा है कि सोशल मीडिया पर हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही है. लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर उनका यह दमदार कमबैक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. इसी बीच, ‘गदर 2’ की एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी ‘धुरंधर’ की सफलता की तारीफ करने वालों में शामिल हो गई हैं. उन्होंने अपने एक्स को-स्टार अक्षय खन्ना की खुलकर सराहना की है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
अमीषा पटेल: “तुम्हारी सफलता पर गर्व है, अक्षय”
If u want to trend on social media then talk about AKHSAY KHANNA 😜I’f u want ur film to run then let’s take AKSHAY KHANNA 😜.. .. seems like Brand AKSHAY has finally opened the eyes of all who were blind for so many Years and all seem to suddenly find their long lost love for…
— ameesha patel (@ameesha_patel) December 15, 2025
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर अमीषा ने अक्षय की सादगी और अभिनय को उनकी सबसे बड़ी ताकत बताया.
अपने पोस्ट में अमीषा पटेल ने लिखा, “अगर आप सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना चाहते हैं तो अक्षय खन्ना के बारे में बात करें. अगर आप चाहते हैं कि आपकी फिल्म चले, तो अक्षय खन्ना को लें. उन्होंने यह साबित कर दिया है कि असली जवाब PR नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस देती है. तुम्हारी सफलता पर गर्व है, अक्षय.”
2025 की तीसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनी ‘धुरंधर’
‘धुरंधर’ 2025 में आई मोहित सूरी की ‘सैयारा’ को पीछे छोड़ते हुए साल की तीसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है. खास बात यह है कि दूसरे हफ्ते में भी फिल्म के कलेक्शन में गिरावट के बजाय बढ़ोतरी देखने को मिली, जो इसकी मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ पब्लिसिटी को दर्शाता है.

