Dhurandhar: बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. जहां एक तरफ फिल्म रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस कर रही है, वहीं दूसरी तरफ इसके कलाकार शूटिंग के दौरान के यादगार और इंटेंस अनुभव साझा कर रहे हैं. फिल्म में डोंगा का किरदार निभाने वाले अभिनेता नवीन कौशिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह के साथ काम करने के अनुभव पर खुलकर बात की. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
अक्षय खन्ना के साथ पहला सीन था डरावना
अक्षय खन्ना के साथ अपने पहले ऑन-स्क्रीन सीन को याद करते हुए नवीन कौशिक ने माना कि वह पल उनके लिए काफी डरावना था. उन्होंने कहा कि अक्षय खन्ना अपने किरदार रहमान (डकैत) की डार्क प्रेजेंस को सेट पर पूरी तरह ले आए थे, जिससे वह कुछ पल के लिए घबरा गए. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि ऑफ-स्क्रीन अक्षय खन्ना बेहद सहज और मददगार इंसान हैं. उन्होंने बातचीत के जरिए पूरे सेट का माहौल हल्का किया और सभी कलाकारों को सीन में बेहतर परफॉर्म करने में मदद की.
हर सीन में कुछ अलग करते हैं अक्षय खन्ना
नवीन ने बताया कि अक्षय खन्ना के साथ काम करना उनके लिए एक सीखने वाला अनुभव रहा. उनके मुताबिक, अक्षय खन्ना जिस तरह सीन का मूड, रिदम और फील बदलते हैं, वह किसी भी अभिनेता के लिए हैरान करने वाला होता है. उनके पास हर सीन में कुछ नया और अलग करने की कला है, जो उन्हें एक बेहतरीन कलाकार बनाती है.
रणवीर सिंह की एनर्जी और दरियादिली की तारीफ
रणवीर सिंह के साथ काम करने के अनुभव को शेयर करते हुए नवीन कौशिक ने उनकी एनर्जी और पॉजिटिविटी की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि रणवीर सिंह ने क्लाइमेक्स फाइट सीन के दौरान उन्हें लगातार गाइड किया और आत्मविश्वास बढ़ाया. नवीन के मुताबिक, रणवीर सेट पर सभी को इंकरेज करते रहते थे और उनकी मौजूदगी से पूरे यूनिट का मनोबल ऊंचा रहता था.
नवीन कौशिक ने कहा कि रणवीर सिंह से उन्होंने यह समझा कि स्टारडम के साथ जिम्मेदारी कैसे निभाई जाती है. वह सेट पर हर किसी को नाम से जानते थे, सबके साथ घुल-मिलकर रहते थे और “चलो कमाल करते हैं” जैसे जुमलों से माहौल को हमेशा पॉजिटिव बनाए रखते थे.
यह भी पढ़ें- Dhurandhar vs KKPK 2: बॉक्स ऑफिस क्लैश पर त्रिधा चौधरी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- फिल्म फिर भी बिकेगी

