16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dharmendra Last Poem: धर्मेंद्र की आखिरी कविता ने फैंस को किया भावुक, इस दिन थिएटर्स में गूंजेगी लीजेंड की आवाज

Dharmendra Last Poem: धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म Ikkis में उनकी लिखी और खुद उनकी आवाज में सुनाई गई कविता ‘आज भी जी करदा है, पिंड अपने नू जावां’ को जब मेकर्स ने शेयर किया तो इसे देखते ही फैंस भावुक हो उठे.

Dharmendra Last Poem: इक्कीस की टीम ने धर्मेंद्र की आखिरी लिखी कविता को दुनिया के सामने ला दिया और ये वाकई दिल को थाम लेने वाला पल है. फिल्म इक्कीस में अगस्त्य नंदा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल बने हैं, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता का किरदार निभा रहे हैं यानी इमोशन्स की पूरी परतें इस फिल्म में मौजूद हैं.

कविता साझा करते हुए टीम इक्कीस ने लिखा- “आज भी जी करता है, अपने पिंड को जावां.” और फिर टीम ने लिखा “धरम जी सच में मिट्टी के बेटे थे… उनकी बातों में उसी मिट्टी की महक है. यह कविता एक तड़प है- एक महान कलाकार की तरफ से दूसरे के लिए सलाम.”

25 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

धर्मेंद्र की ये आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है, और इसके साथ उनकी लिखी यह कविता भी हमेशा के लिए अमर हो जाएगी. नेशनल अवॉर्ड विजेता निर्देशक श्रीराम राघवन की यह फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परम वीर चक्र विजेता, 21 वर्षीय अरुण खेतरपाल को समर्पित है.

पिता की भूमिका में नजर आएंगे धर्मेंद्र

फिल्म में धर्मेंद्र अरुण खेतरपाल के पिता की भूमिका में कहानी को और भी मजबूत आधार देते हैं. द आर्चीज (2023) से डेब्यू करने वाले अगस्त्य नंदा इस बार अरुण खेतरपाल की अदम्य वीरता को बड़े पर्दे पर जीवंत कर रहे हैं- उस जवान की गाथा जिसने 1971 की बसंतर की लड़ाई में 21 साल की उम्र में देश के लिए प्राण न्योछावर कर दिए और मरणोपरांत परम वीर चक्र पाने वाले सबसे कम उम्र के सैनिक बने.

धर्मेंद्र और अगस्त्य के साथ फिल्म में जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर जैसे दमदार कलाकार भी नजर आएंगे, जो इस कहानी को और भी प्रभावशाली बनाते हैं.

यह भी पढ़ें: Dharmendra’s Prayer Meet: ही-मैन धर्मेंद्र को दी गई अंतिम श्रद्धांजलि, सलमान-शाहरुख से लेकर बाॅलीवुड के कई सितारे हुए शामिल

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel