22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dharmendra Health Update: क्या दोबारा बिगड़ी धर्मेंद्र की तबीयत? वेंटिलेटर वाली अफवाहों पर आया टीम का बयान

Dharmendra Health Update: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर अफवाह तेज है कि उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है. अब इन खबरों पर उनकी टीम ने सफाई दी है. आइए बताते हैं पूरी डिटेल.

Dharmendra Health Update: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 8 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी में हैं. इस बीच, उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल गई कि अभिनेता की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. हालांकि, अभिनेता से जुड़े करीबी सूत्रों और उनकी टीम ने इन दावों को सख्ती से खारिज किया है. आइए बताते हैं उनका क्या कुछ कहना है.

क्या दोबारा बिगड़ी धर्मेंद्र की तबियत?

परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों ने NDTV को बताया, धर्मेंद्र फिलहाल ऑब्जरवेशन में हैं और स्वास्थ्य स्थिर है. उनके अस्पताल में होने का कारण केवल नियमित मेडिकल जांच है. इससे पहले भी, 31 अक्टूबर को उन्हें रूटीन चेकअप के लिए एडमिट किया गया था.

वहीं, अभिनेता के टीम की ओर से बताया गया कि एक उम्र के बाद बार-बार अस्पताल जाने की जगह, धर्मेंद्र ने कुछ दिनों तक अस्पताल में रहकर ही सभी जांचें एक साथ पूरी करवाने का फैसला किया, ताकि उन्हें डेली न आना पड़े.

उन्होंने कहा, “धर्मेंद्र कई नियमित टेस्ट करवाते हैं, जिन्हें पूरा होने में 2–3 दिन का समय लगता है. 89 साल की उम्र में रोज अस्पताल आना-जाना थकान भरा हो सकता है, इसलिए उन्होंने अस्पताल में रहकर जांच पूरी करवाने का फैसला किया.”

धर्मेंद्र का वर्कफ्रंट

शोले अभिनेता अपने 90वें जन्मदिन के मौके पर अपनी आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे. यह एक बायोग्राफिकल वॉर ड्रामा है, जिसमें अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में सिमर भाटिया, जयदीप अहलावत और धर्मेंद्र भी अहम भूमिकाओं में होंगे. यह फिल्म सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बहादुरी पर आधारित है, जिन्हें 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. निर्देशन श्रीराम राघवन का है और फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज की जाएगी.

फिलहाल परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्र साफ रूप से कह रहे हैं कि स्थिति सामान्य है और अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें- Baahubali The Epic की सफलता पर खलनायक भल्लालदेव ने तोड़ी चुप्पी, बोले- भारतीय सिनेमा के लिए ऐतिहासिक मुकाम है

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel