16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dharmendra: बॉलीवुड के ही-मैन ने भोजपुरी में भी मचाया धमाल, पवन सिंह ने बताया- क्यों मानते हैं भगवान

Dharmendra: बॉलीवुड के ‘ही मैन’ धर्मेंद्र ने बॉलीवुड के अलावा भोजपुरी फिल्म में भी काम किया था. इस मूवी में उनके साथ पवन सिंह नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी.

Dharmendra: बॉलीवुड के दमदार एक्टर धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था. उन्होंने अपने दम पर 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. आज 12 नवंबर को एक्टर ने मुंबई में आखिरी सांस ली. उन्होंने बॉलीवुड के अलावा भोजपुरी मूवीज में भी काम किया था. उन्होंने भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के साथ काम किया था और उस मूवी का नाम ‘देस परदेस’ है. ये फिल्म साल 2013 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. उस वक्त मूवी सुपरहिट हुई थी.

भोजपुरी सिनेमा में धर्मेंद्र का सफर

धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा में सैकड़ों फिल्में की और उन्हें “ही-मैन” का खिताब मिला. लेकिन धर्मेंद्र की पहली भोजपुरी फिल्म ‘देस परदेस’ थी, जिसके बाद वह ‘इंसाफ की देवी’, ‘दरिया दिल’, ‘सजना हमका दुल्हनिया बना दियो ना’ और ‘दुश्मन के खून पानी हा’ जैसी फिल्मों में नजर आए. भोजपुरी दर्शकों ने उन्हें भी उतना ही प्यार दिया जितना हिंदी सिनेमा में. धर्मेंद्र और पवन सिंह की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. पवन सिंह ने कई बार इंटरव्यू में बताया कि वह धर्मेंद्र को सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक “भगवान” मानते हैं. 

पवन सिंह के साथ खास रिश्ता

पवन सिंह ने बताया था कि “धर्मेंद्र जी ने शूटिंग के समय मुझे कहा था, ‘पवन बेटा, जिंदगी में जब भी कदम रखना, तो जमीन पर दबाकर रखना. सीना चौड़ा रखो लेकिन सिर थोड़ा झुकाकर चलना.’” इस बात ने पवन सिंह के दिल पर गहरी छाप छोड़ी. ‘देस परदेस’ में धर्मेंद्र ने पवन सिंह के पिता का रोल निभाया था. फिल्म में रति अग्निहोत्री और कादर खान जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आए थे. इसे विमल कुमार ने डायरेक्ट किया था. धर्मेंद्र और पवन सिंह की जोड़ी ने पर्दे पर कमाल कर दिया था. दर्शकों ने दोनों की भावनात्मक केमिस्ट्री को खूब सराहा.

ये भी पढ़े: Dharmendra First Love: धर्मेंद्र की पहली मोहब्बत कौन थी? प्रकाश कौर और हेमा मालिनी से पहले किसी और ने जीता था दिल

ये भी पढ़े: Dharmendra Family Tree: सुपरस्टार्स से भरा देओल परिवार, धर्मेंद्र के फैमिली ट्री में कौन-कौन शामिल? जानिए कौन है किससे जुड़ा

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel