9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Devara Sequel: कब रिलीज होगा ‘देवरा’ का दूसरा भाग, जूनियर एनटीआर ने बताया पूरा सच

Devara Sequel: जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा: भाग 1' 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन कोरातला शिवा ने किया है. इस फिल्म को बॉक्सऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला है. जिसके बाद अब इसके सीक्वल पर बड़ी अपडेट सामने आई है.

Devara Sequel: कोराताला शिवा की निर्देशित ‘देवरा: भाग 1’ को बॉक्सऑफिस पर दर्शकों ने मिला-जुला रिस्पांस दिया है. जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर यह फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने सिर्फ एक हफ्ते में 400 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. देवरा को देखने के बाद दर्शक कई अधूरे सवालों के जवाब पाने के लिए बेकरार हैं और दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जिसपर अब अपडेट सामने आ गई है. दरअसल, जूनियर एनटीआर ने हाल ही में देवरा के सीक्वल को लेकर एक बड़ी अपडेट साझा की है.

देवरा के सीक्वल के लिए शूट हुए दो अदभुत सीक्वेंस

देवरा: भाग 1 में जबरदस्त एक्शन देखने के बाद दर्शक इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में हाल ही में जूनियर एनटीआर ने एसोसिएटेड प्रेस से देवरा के सीक्वल पर बात की. उन्होंने बताया कि देवरा: पार्ट 2 के लिए ‘दो अद्भुत सीक्वेंस’ शूट किए हैं, लेकिन वे ‘दर्शकों को और अधिक उत्साहित करने’ के लिए सीक्वल को ‘बड़ा और बेहतर’ बनाने के लिए ‘थोड़ा और समय’ लेंगे.

Also Read: Prabhas New Movie: कब खत्म होगी ‘द राजा साब’ की शूटिंग, इस दिन होगी रिलीज

Also Read: Ranveer Singh: आदित्य धर की स्पाई-थ्रिलर में 19 साल की एक्ट्रेस संग इश्क लड़ाएंगे एक्टर, मेकर्स पर आग बबूला हुए फैंस

देवरा का दूसरा भाग कब आएगा?

जुनियर एनटीआर ने कहा कि, “मैं बस यही चाहता हूं कि मेरे निर्देशक कोराताला शिवा एक महीने की छुट्टी लें. मैंने उनसे कहा, आप जानते हैं क्या? यह मेरा उपहार है. मैंने कहा कि मैं आपको हैदराबाद से दूर भेज रहा हूं. डेढ़ महीने के लिए चले जाएं, बस जाएं, मौज-मस्ती करें और किसी भी चीज़ के बारे में न सोचें. वापस आएं और फिर हम इसके लिए फिर से लिखना शुरू करेंगे. आइए बस तरोताजा हों, फिर से ऊर्जा पाएं, फिर से सोचें, फिर से गणना करें, फिर से जांच करें और फिर हम देवरा 2 लिखेंगे.”

जुनियर एनटीआर वर्क फ्रंट

जुनियर एनटीआर देवरा: भाग 2 से पहले प्रशांत नील और अयान मुखर्जी की फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगे.

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel