22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

De De Pyaar De 2 Box Office Preview: अजय-रकुल की फिल्म की ओपनिंग डे कमाई पर सबकी नजरें, जानें एडवांस बुकिंग स्टेटस, रन टाइम और डे 1 प्रीडिक्शन

De De Pyaar De 2 Box Office Preview: अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर. माधवन स्टारर ‘दे दे प्यार दे 2’ 14 नवंबर को रिलीज हो रही है. जानें फिल्म की एडवांस बुकिंग, ट्रेड एक्सपर्ट्स का ओपनिंग डे प्रीडिक्शन और रन टाइम.

De De Pyaar De 2 Box Office Preview: अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर. माधवन स्टारर ‘दे दे प्यार दे 2’ इस शुक्रवार, 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. 2019 की सुपरहिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का यह सीक्वल एक बार फिर दर्शकों को रोमांटिक कॉमेडी का मजा देने वाला है.

‘सन ऑफ सरदार 2’ की असफलता के बाद, अजय देवगन के लिए यह फिल्म एक मजबूत बॉक्स ऑफिस कमबैक साबित हो सकती है. अब दर्शकों और ट्रेड एनालिस्ट्स की निगाहें इस फिल्म की ओपनिंग पर टिकी हैं कि क्या यह पहले दिन डबल डिजिट में कमाई कर पाएगी? इसके जवाब में आइए आपको फिल्म के ओपनिंग डे प्रीडिक्शन, एडवांस बुकिंग रिपोर्ट और रन टाइम की डिटेल्ड जानकारी देते हैं.

दे दे प्यार दे 2 का एडवांस बुकिंग रिपोर्ट (De De Pyaar De 2 Advance Booking)

Image 145
Sacnilk report

ट्रेड पोर्टल Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘दे दे प्यार दे 2’ ने गुरुवार शाम 6 बजे तक 11899 शोज के लिए 54740 टिकट्स बेचे हैं. जिससे इसकी रिलीज से पहले 1.58 करोड़ की कमाई हुई है. वहीं, ब्लॉक सीट्स के साथ फिल्म ने 4.56 करोड़ बटोरे हैं.

पहले दिन की कमाई का अनुमान (De De Pyaar De 2 Opening Day Prediction)

ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कडेल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर अपने प्रीडिक्शन में लिखा, “#DeDePyaarDe2 का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹5.50 से ₹6.50 करोड़ के बीच रह सकता है. अगर वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहा, तो फिल्म ₹7-8 करोड़ तक पहुंच सकती है. लेकिन फिलहाल एडवांस बुकिंग के आंकड़े बहुत कमजोर हैं.”

इस अनुमान से साफ है कि फिल्म की शुरुआती कमाई पूरी तरह दर्शकों की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगी.

रन टाइम, कहानी और स्टारकास्ट

अंशुल गर्ग की ओर से निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, आर. माधवन, जावेद जाफरी, मीजान जाफरी, गौतमी कपूर और इशिता दास मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. जबकि, सीबीएफसी ने इसे यू/ए सर्टिफिकेट दिया है और रन टाइम 2 घंटे 27 मिनट है.

यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 OTT Release: थिएटर्स में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर आएगी अक्षय-अरशद की ‘जॉली एलएलबी 3’, जानें कब और कहां देखें

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel