De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 7: अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर दे दे प्यार दे 2 ने पहले वीकेंड में अच्छी शुरुआत की थी. फिल्म ने तीन दिनों में 30 करोड़ से ज्यादा कमा लिए थे और लगा कि मूवी रफ्तार पकड़ लेगी. लेकिन सोमवार से ही फिल्म की कमाई में अचानक भारी गिरावट आ गई और अब सातवें दिन तक आते-आते बॉक्स ऑफिस पर स्थिति बेहद कमजोर हो गई है.
फिल्म में अजय और रकुल के साथ आर. माधवन, जावेद जाफरी, मीजान जाफरी और गौतमी कपूर अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. शानदार स्टारकास्ट होने के बावजूद फिल्म कमाई में पकड़ नहीं बना पा रही है. वहीं, ओवरसीज बाजार में फिल्म ने ठीक-ठाक प्रदर्शन करते हुए लगभग 73 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. ऐसे में अब आइए इसके सातवें दिन के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर नजर डालते हैं.
दे दे प्यार दे 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7

Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, सातवें दिन दोपहर 4 बजे तक फिल्म ने सिर्फ 1.14 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 48.89 करोड़ रुपये तक पहुंच पाया है.
हालांकि, शाम और रात के शोज से आंकड़े थोड़े बढ़ सकते हैं, लेकिन फिलहाल फिल्म की कमाई बेहद धीमी हो चुकी है.
रकुल प्रीत ने हाईवे सीन की शूटिंग पर किया चौंकाने वाला खुलासा
हाल ही में एक इंटरव्यू में रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म के सबसे चर्चित ‘हाईवे सीन’ को लेकर अपने संघर्ष के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी थी.
रकुल कहती हैं, “मुझे शूटिंग के बीच में स्पाइन इंजरी हो गई थी. आधी फिल्म मैंने फिजियो बेड पर लेटे-लेटे शूट की. मैं 40 दिनों तक बिस्तर से उठ भी नहीं पा रही थी.” उन्होंने बताया कि टीम को शूटिंग रोककर तीन महीने का ब्रेक लेना पड़ा.
हाईवे सीन के बारे में रकुल ने कहा, “जिस हाईवे सीन को दर्शक सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं, उसी सीन के दौरान मेरा बिस्तर हाईवे पर लगा था. मैं लेटती, शॉट तैयार होता, उठकर सीन देती और फिर वापस लेट जाती.”

