Abhinav Kashyap on Salman Khan: बॉलीवुड में एक बार फिर से विवाद की आंधी उठ खड़ी हुई है. दबंग (2010) को निर्देशित करने वाले अभिनव कश्यप ने सुपरस्टार सलमान खान और उनके परिवार पर तीखे आरोप लगाए हैं. दबंग की 15वीं एनिवर्सरी के मौके पर सामने आए इंटरव्यू में उन्होंने न सिर्फ सलमान को “अपराधी” बताया, बल्कि उनके चैरिटी वर्क को भी केवल दिखावा करार दिया. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
सलमान खान पर दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप के आरोप
स्क्रीन के साथ बातचीत में, अभिनव कश्यप ने कहा, ‘सलमान कभी किसी मामले में शामिल नहीं होते. उन्हें एक्टिंग में भी कोई दिलचस्पी नहीं है और पिछले 25 सालों से नहीं है. काम पर आकर वह एक एहसान करते हैं. उन्हें सेलिब्रिटी होने का ज्यादा शौक है, लेकिन अभिनय में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है. वह एक गुंडा है.’
सलमान खान की छिछोरे वाली छवि
अभिनव ने आगे बताया कि जब उन्हें पता चला कि सलमान खान ‘दबंग’ में लीड रोल करेंगे, तो उनकी प्रतिक्रिया कैसी थी. डायरेक्टर बोले, “उस समय सलमान की छवि एक छिछोरे की थी, यानी सड़कों पर महिलाओं को परेशान करने वाला. यह लगभग 2008 की बात है, जब मैंने यह फिल्म साइन की थी. उस समय उन्होंने तेरे नाम फिल्म की थी. उनकी छवि बहुत ही खराब थी, एक सनकी प्रेमी या सड़क किनारे रोमियो की. उनका तौलिया वाला डांस भी था.”
सलमान खान और खान परिवार पर निशाना
अभिनव कशयप ने सलमान खान को गुंडा और छिछोरा कहने के बाद अपराधी तक कह दिया. उन्होंने कहा, “सलमान खान और उनके परिवार के बारे में मेरी राय कायम है. वे सामान्य इंसान नहीं हैं. वे सिद्ध अपराधी हैं. वह जमानत पर बाहर हैं.”

