Coolie Box Office Records: रजनीकांत की फिल्म कुली सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. सभी को अंदेशा था कि मूवी अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन इतनी बड़ी कमाई होगी, इसका अनुमान किसी ने नहीं लगाया था. साल 2025 के कई रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए फिल्म को भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड इसने 153 करोड़ रुपये बटोरकर इतिहास रच दिया. यह रजनीकांत के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. हालांकि अभी भी यह 6 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स से पीछे है.
ये रिकॉर्ड बनाने से चूकी कुली
अगर ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो अब तक के इतिहास में सबसे ऊपर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का नाम आता है, जिसने रिलीज के पहले ही दिन 274.60 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. इसके बाद एस.एस. राजामौली की ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR है, जिसने 223.60 करोड़ रुपये जुटाकर नया माइलस्टोन बनाया था. इन दोनों के अलावा प्रभास की बाहुबली 2 (214.5), कल्कि (182.6), सालार (165.3) और यश की ब्लॉकबस्टर केजीएफ चैप्टर 2 (162.9) भी इस लिस्ट में शामिल हैं. अब इस टॉप लिस्ट में रजनीकांत की कुली ने सातवां स्थान हासिल कर लिया है. खास बात यह है कि यह फिल्म रजनीकांत के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली मूवी साबित हुई है.
रजनीकांत की कुली ने 8 दिन में कर ली इतनी कमाई
- Coolie Day 1: 65 करोड़
- Coolie Day 2: 54.75 करोड़
- Coolie Day 3: 39.5 करोड़
- Coolie Day 4: 35.25 करोड़
- Coolie Day 5: 12 करोड़
- Coolie Day 6: 9.5 करोड़
- Coolie Day 7: 6.59 करोड़
- Coolie Day 8: 0.01 करोड़ (Early Reports)
कुल कमाई: 222.6 करोड़

