Coolie Box Office Collection Day 4: रजनीकांत की लेटेस्ट फिल्म कुली ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह मूवी 14 अगस्त 2025 को रिलीज हुई थी और स्वतंत्रता दिवस वीकेंड से ठीक पहले सिनेमाघरों में दस्तक दी. रिलीज के साथ ही फिल्म का सीधा मुकाबला ऋतिक रोशन की वॉर 2 से हुआ, लेकिन रजनीकांत की फिल्म ने बाजी मार ली. चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, इसके बारे में आपको बताते हैं.
कुली के चौथे दिन का कलेक्शन
रजनीकांत की स्टार पावर और जबरदस्त फैन फॉलोइंग हर जगह दर्शकों को आकर्षित कर रही है. फिल्म कुली में रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं और नागार्जुन विलेन के रोल में दिखे है. फिल्म में श्रुति हासन, उपेंद्र और सौबिन शाहिर भी हैं. आमिर खान का कैमियो भी फिल्म में है, जो दर्शकों को फिल्म देखने के लिए उत्साहित करता है. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, चौथे दिन फिल्म ने 0.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म का नेट कलेक्शन 158.7 करोड़ रुपये हो गया है.
- Coolie Box Office Collection Day 1- 65 करोड़ रुपये
- Coolie Box Office Collection Day 2- 54.75 करोड़ रुपये
- Coolie Box Office Collection Day 3- 38.6 करोड़ रुपये
- Coolie Box Office Collection Day 4- 0.35 करोड़ रुपये
टोटल कलेक्शन- 158.7 करोड़ रुपये
कुली से पीछे है वॉर 2
वहीं, कुली की टक्कर अयान मुखर्जी की वॉर से 14 अगस्त को हुई. sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने चार दिनों में 142.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि कुली से ऋतिक रोशन के फिल्म की कमाई कम है, लेकिन नंबर्स में ज्यादा अंतर नहीं है. वॉर 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाया हुआ है. इसमें जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी हैं.
यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: ‘वॉर 2’ का वर्ल्डवाइड धमाका, ब्लॉकबस्टर बनी या हुई बुरी तरह फ्लॉप? कलेक्शन ने चौंकाया

