Coolie Box Office Collection Day 3: रजनीकांत की कुली ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही कमाल कर दिया. मूवी ने पहले दिन ही कई सारी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इस समय सोशल मीडिया पर सिर्फ कुली की ही बात हो रही है. थलाइवा की मूवी के साथ ही ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 भी रिलीज हुई. वॉर 2 कुली को जबरदस्त टक्कर दे रही है. चलिए आपको कुली के तीसरे दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
कुली ने तीसरे दिन कितनी कमाई की?
स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का कुली को भरपूर फायदा मिला. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने तीसरे दिन 1.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन अभी तक किया है. शाम तक ये आकंड़े और बढ़ जाएंगे. फिलहाल फिल्म की कुल कमाई 120.43 करोड़ रुपये हो गई है. उम्मीद है कि रविवार को मूवी और ज्यादा कलेक्शन करेगी और कई फिल्मों के रिकॉर्ड को भी तोड़ेगी. दूसरी तरफ अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित फिल्म वॉर 2 भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मूवी ने अबतक दो दिनों में 109 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया.
2 दिन में ही कुली ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
रजनीकांत की फिल्म कुली ने दो दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा क्रास कर लिया. इस साल रिलीज हुई कोई भी फिल्म ने ऐसा कमाल नहीं किया. हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम फिल्में जो इस साल रिलीज हुई, वह भी ये आंकड़ा दो दिन में टच नहीं कर पाई. विक्की कौशल की ‘छावा’, अहान पांडे की ‘सैयारा’ भी इससे इस मामले में पीछे रह गई.

