Coolie Box Office Collection: लोकेश कनगराज की ओर से निर्देशित और रजनीकांत स्टारर कुली सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत वॉर 2 से जबरदस्त टक्कर मिली. मूवी ने दो हफ्ते शानदार कलेक्शन किया. हालांकि तीसरे हफ्ते में आकर यह सुस्त हो गई है. आइये जानते हैं 17वें दिन इसने कितना कलेक्शन किया.
परम सुंदरी के आने से सुस्त पड़ी कुली की कमाई
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत की कुली ने 17वें दिन यानी शनिवार को 0.56 करोड़ कमाए. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 274.25 करोड़ हो गया. इसे अब बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की वॉर 2 और सिद्धार्थ मल्होत्रा की परम सुंदरी से कड़ी टक्कर मिल रही है. यही नहीं तीसरे हफ्ते में आकर मूवी की कमाई में घट गई है. यह महज 2 से 3 करोड़ की कमाई कर पा रही है. वहीं परम सुंदरी ने 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
कुली डे वाइज कलेक्शन रिपोर्ट
- Coolie Box Office Collection Day 1: 65 करोड़
- Coolie Box Office Collection Day 2: 54.75 करोड़
- Coolie Box Office Collection Day 3: 39.5 करोड़
- Coolie Box Office Collection Day 4: 35.25 करोड़
- Coolie Box Office Collection Day 5: 12 करोड़
- Coolie Box Office Collection Day 6: 9.5 करोड़
- Coolie Box Office Collection Day 7: 7.5 करोड़
- Coolie Box Office Collection Day 8: 6.15 करोड़
- Coolie Box Office Collection Day 9: 5.85 करोड़
- Coolie Box Office Collection Day 10: 10.5 करोड़
- Coolie Box Office Collection Day 11: 11.35 करोड़
- Coolie Box Office Collection Day 12: 3.25 करोड़
- Coolie Box Office Collection Day 13: 3.65 करोड़
- Coolie Box Office Collection Day 14: 4.85 करोड़
- Coolie Box Office Collection Day 15: 2.4 करोड़
- Coolie Box Office Collection Day 16: 2.19 करोड़
- Coolie Box Office Collection Day 16: 0.56 करोड़
Coolie Box Office Total Collection: 274.25 करोड़

