Coolie 2: बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होते ही दर्शकों के बीच सनसनी बन गई. मूवी में रजनीकांत मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और उनकी जबरदस्त एक्टिंग को फैंस दिल खोलकर सराह रहे हैं. शुरुआत से ही फिल्म की कमाई ने जोरदार रफ्तार पकड़ी और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर कई पुराने रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया. हालांकि अब फिल्म की कमाई घट गई है. इस बीच सोशल मीडिया पर चर्चा है कि कुली 2 में रजनीकांत के साथ दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती काम करने वाले हैं. इसपर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
जेलर 2 में रजनीकांत के साथ काम करेंगे मिथुन चक्रवर्ती
दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड विजेता मिथुन चक्रवर्ती ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, ” मैं प्रभास के साथ फौजी कर रहा हूं, रजनीकांत के साथ जेलर 2 कर रहा हूं, प्रजापति 2 कर रहा हूं, मैं हर किस्मत की फिल्म करता हूं.” जेलर 2 का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार कर रहे हैं और इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. ये साल 2023 में रिलीज हुई जेलर का सीक्वल है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी में मोहनलाल, शिव राजकुमार और जैकी श्रॉफ कैमियो रोल निभा सकते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी भी चर्चा थी कि शाहरुख खान इसमें भी इसमें कैमियो रोल निभाएंगे. जिसके बाद बॉक्स ऑफिस साउथ इंडिया ने इसे खारिज कर दिया.
रजनीकांत की कुली ने कितनी कमाई की?
- Coolie Collection Day 1: 65 करोड़
- Coolie Collection Day 2: 54.75 करोड़
- Coolie Collection Day 3: 39.5 करोड़
- Coolie Collection Day 4: 35.25 करोड़
- Coolie Collection Day 5: 12 करोड़
- Coolie Collection Day 6: 9.5 करोड़
- Coolie Collection Day 7: 6.59 करोड़
- Coolie Collection Day 8: 0.01 करोड़ (Early Reports)
Coolie Total Collection: 222.6 करोड़

