13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोकोनट थिएटर लेकर आया है ऑनलाइन सेशन ‘चाय-वाई एंड रंगमंच – 2020’

Coconut Theater has brought online session chai-wai Theater - 2020 : कोरोना वायरस के इस दौर में ऑनलाइन सेशन का दौर चल रहा है, इसी क्रम में कोकोनट थिएटर लेकर आया है- एक महत्वाकांक्षी ऑनलाइन सेशन जिसका नाम है- "चाय-वाई एंड रंगमंच- 2020". यह ऑनलाइन सेशन कोकोनट थिएटर के फेसबुक पेज पर हर रोज शाम छह बजे प्रसारित होता है

कोरोना वायरस के इस दौर में ऑनलाइन सेशन का दौर चल रहा है, इसी क्रम में कोकोनट थिएटर लेकर आया है- एक महत्वाकांक्षी ऑनलाइन सेशन जिसका नाम है- “चाय-वाई एंड रंगमंच- 2020”. यह ऑनलाइन सेशन कोकोनट थिएटर के फेसबुक पेज पर हर रोज शाम छह बजे प्रसारित होता है. इसमें थियेटर के एक्सपर्ट, दिग्गज अभिनेता, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नाटककार, निर्देशक, मेकअप विशेषज्ञ, संगीतकार, डिजाइनर, कोरियोग्राफर और तकनीशियन अपने सुनहरे अनुभवों को साझा करते हैं.

साथ ही उनके व्यक्तिगत जीवन की प्रेरणा जो किसी भी इच्छुक थिएटर छात्र, शौकिया रंगमंच कलाकार, लेखक, निर्देशक, संगीतकार, कोरियोग्राफर, मेकअप कलाकार, डिजाइनर, तकनीशियन और थिएटर समूह और पूरे थिएटर बिरादरी के लिए उपयोगी हो सकते हैं. ये सेशन सभी के लिए उपलब्ध है और पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है.

पद्मश्री और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता रीता गांगुली, बंसी कौल, मनोज जोशी, नीलम मानसिंह, सतीश अलेकर, दादी पुदुमजी और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता डॉली अहलूवालिया ने अबतक अपने सेशन इस पेज पर किये हैं. ग्लोबल थिएटर एक्सपर्ट्स को भी कोकोनट थिएटर के प्रदर्शनों की सूची में जोड़ा गया है.

कोकोनट थिएटर के इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिल रही है और ‘चाय-वाई एंड रंगमंच- 2020 को खूब सराहना मिल रही है. इस आयोजन का उद्देश्य पूरे थिएटर फ्रेटरनिटी को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर एक मंच पर जोड़ना है, ताकि थिएटर सीखने और कैरियर निर्माण करने पर जोर दिया जा सके. सेशन का संग्रह जल्द ही कोकोनट थिएटर के YOUTUBE चैनल पर उपलब्ध होगा.”

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें