23.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Box Office Report: आमिर की फिल्म ने ‘जाट’ को बॉक्स ऑफिस पर दी जोरदार पटखनी, ओपनिंग डे कलेक्शन में छोड़ा इतना पीछे

Box Office Report: 'सितारे जमीन पर' के साथ आमिर खान ने बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की है. ओपनिंग डे पर मूवी ने तगड़ी कमाई की. हालांकि फिल्म ने रिलीज के साथ ही सनी देओल की फिल्म 'जाट' को इस मामले में पीछे कर दिया है. आइए आपको पूरी बात बताते हैं.

Box Office Report: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही है. आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी ये फिल्म स्पैनिश स्पोर्ट्स ड्रामा चैंपियंस से प्रेरित है. फिल्म में आमिर के किरदार का नाम गुलशन है, जो एक बास्केटबॉल कोच होता है. मूवी में जेनेलिया डिसूजा के साथ-साथ 10 नये कलाकारों ने काम किया हैं. फिल्म इमोशंस से भरी हुई है. फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई करते हुए सनी देओल के जाट को पीछे छोड़ दिया है.

सितारे जमीन पर ने इस मामले में जाट को छोड़ा पीछे

आमिर खान ने सितारे जमीन पर से तीन साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन मूवी ने 11. 7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इसके साथ ही मूवी ने इस साल रिलीज हुई तीन बड़ी फिल्मों के ओपनिंग डे के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ रुपये से शुरुआत की, जबकि अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ ने 7.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके अलावा सितारे जमीन ने सनी देओल की ‘जाट’ के ओपनिंग डे का कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है. ‘जाट’ ने पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था.

‘जाट’ का कलेक्शन

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सनी ने फिल्म में बलबीर सिंह का किरदार निभाया था, जो एक गांव को रणदीप हुड्डा के आंतक से बचाता है. मूवी के विलेन रणदीप थे. फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन भारत में 88.72 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि ये 100 करोड़ रुपये नहीं कमा पाई. फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन का रिकॉर्ड आमिर खान की सितारे जमीन पर ने तोड़ डाला है.

यह भी पढ़ें–  Sitaare Zameen Par: ‘तारे जमीन पर’ के ईशान ने आमिर की फिल्म का किया रिव्यू, कहा- मेरा दिल अब और भी भरा-भरा…

Divya Keshri
Divya Keshri
Having more than 4 years of experience in Digital Media. keen interest in entertainment beat.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel