Jolly LLB 3 vs Nishaanchi vs Ajey: 19 सितंबर को जॉली एलएलबी 3, निशानची और अजेय को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. तीनों फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर क्रेज था. हालांकि अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म दोनों मूवीज से आगे निकल गई. जॉली एलएलबी 3 ने ओपनिंग डे पर 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की. जबकि अजेय और निशानची कमाई के मामले में काफी पीछे रह गई. चलिए आपको तीनों मूवीज के दूसरे दिन का कलेक्शन बताते हैं.
जॉली एलएलबी 3 के दूसरे दिन का कलेक्शन
‘जॉली एलएलबी 3’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला, जिसक असर कलेक्शन पर देखने को मिला. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 2 बजे तक भारत में 3.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. मूवी का नेट कलेक्शन 16.23 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि शाम तक फाइनल आंकड़े अपडेट होंगे. उम्मीद की जा रही है कि रविवार की छुट्टी का फिल्म को फायदा मिलेगा.
अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी के दूसरे दिन का कलेक्शन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी ने ओपनिंग डे पर बेहद कम कमाई की. sacnilk के मुताबिक फिल्म ने भारत में 2 बजे तक 0.06 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. मूवी की टोटल कलेक्शन 0.31 करोड़ रुपये हो गई. ये नंबर्स शाम तक फाइनल आ जाएंगे.
निशानची के दूसरे दिन का कलेक्शन
अनुराग कश्यप की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘निशानची’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला. sacnilk के मुताबिक दूसरे दिन भारत में मूवी ने अभी तक सिर्फ 0.03 करोड़ रुपये की कमाई की. जिसके बाद फिल्म की कुल कलेक्शन 0.28 करोड़ रुपये हो गई. ये नंबर्स शाम तक अपडेट हो जाएंगे. फिल्म में बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे ने डेब्यू किया है. अब देखना होगा कि मूवी कितने दिन तक बॉक्स ऑफिस पर टिक पाती है.
यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Box Office Records: पहले दिन ही हिट हुई ‘जॉली एलएलबी 3’, ओपनिंग डे पर इन 31 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

