18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Border 2 Teaser X Review: युद्ध का मैदान, चारों तरफ गोलीबारी और सनी देओल की दहाड़, कहा- हिम्मत है तो आ, फैंस बोले- धुरंधर के बाद अगला ब्लॉकबस्टर

Border 2 Teaser: फैंस एक लंबे समय से फिल्म 'बॉर्डर 2' के टीजर का इंतजार कर रहे थे और आज टीजर रिलीज हो गया. सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म का टीजर देखने में काफी जबरदस्त और पावरफुल लग रहा है.

Border 2 Teaser: सनी देओल की मचअवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के टीजर का फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे थे. फाइनली आज विजय दिवस पर टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया. टीजर रिलीज के बारे में मेकर्स ने फैंस को पहले ही एक पोस्टर जारी कर जानकारी दे दी थी. इस पोस्टर में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी एक ही फ्रेम में दिखे थे. अब टीजर रिलीज होते ही फैंस अपनी एक्साइटमेंट रोक नहीं पा रहे. देशभक्ति से भरा ये टीजर हर भारतीय के दिलों में बस जाएगा. टीजर पर एक्स पर रिव्यूज आने लगे हैं.

‘बॉर्डर 2’ का टीजर

‘बॉर्डर 2‘ के टीजर में शुरुआत में दिखाया गया कि युद्ध का मैदान है. चारों तरफ बम, गोलीबारी हो रही है और तभी सनी देओल की आवाज आती है, तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे, आसमान से, जमीन से- सामने एक हिन्दुस्तानी को खड़ा पाओगे. जो आंखों में आंखें डालकर कहेगा-सीना ठोक कर कहेगा- हिम्मत है तो आ, ये खड़ा है हिन्दुस्तान. टीजर में मोना सिंह, सोनम बाजवा की भी झलक दिखी है. सनी देओल, वरुण धवन और अहान पांडे का दमदार अंदाज दर्शकों के होश उड़ा देगा.

यूजर्स के रिएक्शन

गणतंत्र दिवस से 3 दिन पहले रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’

‘बॉर्डर 2’ को दर्शक 23 जनवरी 2026 में सिनेमाघरों में देख पाएंगे. 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस से ठीक तीन पहले मूवी को रिलीज किया जा रहा है. फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब है. बॉर्डर 2 को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है और इसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. मूवी 1997 की फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है, जिसमें सनी देओल, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, राखी, पूजा भट्ट, जैकी श्रॉफ, पुनीत इस्सर, शर्बानी मुखर्जी ने काम किया था. फिल्म सुपरहिट हुई थी.

यह भी पढ़ेंBorder 2: फाइटर मोड में दिखे दिलजीत, उड़ते जेट्स और खून से सना लुक बना पोस्टर का हाईलाइट, फैंस बोले- फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel