11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Border 2 First Poster: दुश्मनों का खात्मा करने के लिए सनी देओल तैयार, धमाकेदार पोस्टर आउट, फैंस बोले- एक और ब्लॉकबस्टर

Border 2 First Poster: सनी देओल की बॉर्डर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वॉर ड्रामा 22 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. स्टारकास्ट ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी की. भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अब मेकर्स ने मोस्ट अवेटेड मूवी का पहला पोस्टर जारी कर दिया है.

Border 2 First Poster: भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवण स्टारर बॉर्डर 2 का पहला पोस्टर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. सच्ची कहानियों से प्रेरित यह फिल्म गणतंत्र दिवस से ठीक पहले 22 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पोस्टर से साफ जाहिर है कि सनी युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं.

बॉर्डर 2 का फर्स्ट पोस्टर आउट

बॉर्डर 2 के पहले पोस्टर में सनी देओल को उनके सबसे प्रतिष्ठित, युद्ध अवतार में देखा जा सकता है. उन्होंने सैन्य वर्दी पहन रखा हैं और हाथ में गोली लेकर दुश्मनों का बेखौफ होकर सामना कर रहे हैं. फोटो को देखकर 1997 की क्लासिक बॉर्डर में उनके खतरनाक लुक की याद आ रही है. सनी पाजी ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ”हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे….फिर एक बार!”

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

बॉर्डर 2 का फर्स्ट पोस्टर देखकर फैंस ने किया ये कमेंट

बॉर्डर 2 का फर्स्ट पोस्टर आउट देखकर फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, “एक बार फिर से दुश्मनों को 22 साल बाद धूल चटाने आ रहा है हिंदुस्तान का शेर.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “वाह लव यू सर जी…. गदर 2 और जाट के बाद एक और ब्लॉकबस्टर के लिए तैयार हो जाइये.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हिंदुस्तान की असली वाली ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 100 करोड़… फर्स्ट डे हिट शॉट आ रही है…तैयारी कर लो दोस्तो…#सनीपाजी का तहलका एक बार फिर मचने वाला है…जय हिंद…जय हिंद की सेना…”

वॉर 2 के बारे में

अनुराग सिंह की ओर से निर्देशित, बॉर्डर 2, 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर का अगला पार्ट है. वॉर ड्रामा में वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी हैं. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता के साथ मिलकर कर रहे हैं. सनी देओल की फिल्म 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel