Border 2 First Poster: भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवण स्टारर बॉर्डर 2 का पहला पोस्टर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. सच्ची कहानियों से प्रेरित यह फिल्म गणतंत्र दिवस से ठीक पहले 22 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पोस्टर से साफ जाहिर है कि सनी युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं.
बॉर्डर 2 का फर्स्ट पोस्टर आउट
बॉर्डर 2 के पहले पोस्टर में सनी देओल को उनके सबसे प्रतिष्ठित, युद्ध अवतार में देखा जा सकता है. उन्होंने सैन्य वर्दी पहन रखा हैं और हाथ में गोली लेकर दुश्मनों का बेखौफ होकर सामना कर रहे हैं. फोटो को देखकर 1997 की क्लासिक बॉर्डर में उनके खतरनाक लुक की याद आ रही है. सनी पाजी ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ”हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे….फिर एक बार!”
बॉर्डर 2 का फर्स्ट पोस्टर देखकर फैंस ने किया ये कमेंट
बॉर्डर 2 का फर्स्ट पोस्टर आउट देखकर फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, “एक बार फिर से दुश्मनों को 22 साल बाद धूल चटाने आ रहा है हिंदुस्तान का शेर.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “वाह लव यू सर जी…. गदर 2 और जाट के बाद एक और ब्लॉकबस्टर के लिए तैयार हो जाइये.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हिंदुस्तान की असली वाली ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 100 करोड़… फर्स्ट डे हिट शॉट आ रही है…तैयारी कर लो दोस्तो…#सनीपाजी का तहलका एक बार फिर मचने वाला है…जय हिंद…जय हिंद की सेना…”
वॉर 2 के बारे में
अनुराग सिंह की ओर से निर्देशित, बॉर्डर 2, 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर का अगला पार्ट है. वॉर ड्रामा में वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी हैं. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता के साथ मिलकर कर रहे हैं. सनी देओल की फिल्म 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
–

