21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Border 2: सनी देओल की फिल्म से बाहर होने पर फाइनली दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी, सेट से वीडियो शेयर कर लिखा- बॉर्डर 2

Border 2 से दिलजीत दोसांझ को हटाने की अफवाहों पर खुद दिलजीत ने लगाया ब्रेक. सेट से वायरल वीडियो ने साफ किया कि वो फिल्म का हिस्सा हैं. जानें पूरा मामला.

Border 2: सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा तेज हो गई थी कि पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को बाहर कर दिया गया है. खासकर, उनकी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि दिलजीत को फिल्म से हटा दिया गया है और शूटिंग पर भी रोक लग गई है.

इन अफवाहों पर अब खुद दिलजीत दोसांझ ने विराम लगा दिया है. उन्होंने हाल ही में ‘बॉर्डर 2’ के सेट से एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में भले ही ज्यादा कुछ नहीं कहा गया, लेकिन कैप्शन में सिर्फ “बॉर्डर 2” लिखा गया, जिसने सब कुछ साफ कर दिया — दिलजीत फिल्म का हिस्सा हैं और शूटिंग चल रही है.

View this post on Instagram

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

क्या था पूरा विवाद?

दरअसल, दिलजीत की आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किया गया है. इस खबर के सामने आते ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जताई और विरोध शुरू कर दिया. धीरे-धीरे यह विवाद इतना बढ़ा कि कुछ लोगों ने ‘बॉर्डर 2’ से दिलजीत को हटाने की मांग करने लगे.

दिलजीत का सेट से आया वीडियो इस बात की पुष्टि करता है कि वह अभी भी ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा हैं. ना तो उन्हें फिल्म से हटाया गया है, ना ही शूटिंग रोकी गई है. उनके फैंस के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है.

FWICE ने दिलजीत पर लगे बैन को चेतावनी के साथ हटाया

इंडिया टुडे के अनुसार, FWICE ने दिलजीत की आगामी फिल्म बॉर्डर 2 के लिए उन पर लगे बैन को हटा दिया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने बताया कि भूषण कुमार की ओर से उनसे संपर्क करने और व्यक्तिगत रूप से अनुरोध करने के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया. बीएन तिवारी ने कहा, “हां, इस प्रोजेक्ट के लिए प्रतिबंध हटा दिया गया है.”

हालांकि, यह निर्णय एक चेतावनी के साथ आया है. फिल्म निर्माता अशोक पंडित, जो FWICE से भी जुड़े हैं, ने बताया, “इसलिए, दिलजीत के खिलाफ हमारा असहयोग जारी रहेगा. कोई भी अन्य व्यक्ति जो उन्हें कास्ट करता है, उसे परिणामों के लिए तैयार रहना चाहिए.फेडरेशन इसके बाद होने वाले वित्तीय नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.”

यह भी पढ़े: Shefali Jariwala: ना पति पराग, ना मां, शेफाली की प्रेयर मीट में ये शख्स फूट-फूट कर रोया, वीडियो देख भर आएंगी आंखें

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel