Border 2: सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा होती है. फिल्म ने दमदार स्टारकास्ट की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी. अब इस टीम में एक और नाम जुड़ गया है. बागी 4 फेम एक्ट्रेस सोनम बाजवा इस टीम में शामिल हो गई है. मेकर्स ने ये कंफर्म कर दिया है. सोनम, दिलजीत के अपोजिट फिल्म में काम कर रही है. वैसे वह पहले भी दिलजीत के साथ काम कर चुकी हैं.
बॉर्डर 2 में सोनम बाजवा की एंट्री
वॉर ड्रामा बॉर्डर 2 में सोनम बाजवा की एंट्री हो गई है. भूषण कुमार और जे.पी. दत्ता की इस फिल्म में वह दिलजीत दोसांझ के साथ काम करेंगी. इस बारे में एक्ट्रेस ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस को बताया. पोस्ट के साथ उनकी तीन तसवीरें भी है, जिसमें वह व्हाइट कलर का सलवार सूट पहने दिख रही है. इस आउटफिट में वह बेहद खूबसूरत लग रही है. उनके पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मैम आपका स्वागत है. एक यूजर ने लिखा, दिलजीत के साथ आपकी जोड़ी बहुत अच्छी लगेगी.
बॉर्डर 2 को लेकर क्या कहा था सनी देओल ने
बॉर्डर 2 में फीमेल कास्ट में सोनम बाजवा के अलावा मेधा राणा और मोना सिंह भी नजर आएंगी. बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में सनी देओल ने बॉर्डर 2 को लेकर कहा था, “हम कभी किसी चीज को लेकर पूरी तरह से पक्के नहीं होते. असल में किसी काम को चुनौती के साथ करने का जो उत्साह होता है, वही ज्यादा दिलचस्प बनाता है. यह थोड़ा जोखिम भरा भी होता है क्योंकि इसकी तुलना हमेशा किसी और चीज से की जाती है. पर उसके बारे में जहां तक सोच सकते हो, सोच रहे थे. आदमी शुरू करने से पहले, उसके बाद फिर वह सोच के काम नहीं कर पाएगा. शरू में डिस्कशन हो जाती है, जो भी है. उसके बाद हम फ्लो के साथ साथ आगे बढ़ते है.”
यह भी पढ़ें– Baaghi 4 Worldwide Collection: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ ने दुनियाभर में कितना कमाया? कमाई चौंकाने वाली

