16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Border 2: ‘बागी 4’ की इस एक्ट्रेस की चमकी किस्मत, बॉर्डर 2 में मिली एंट्री, सनी देओल संग नहीं इस एक्टर संग बनेगी जोड़ी

Border 2: भूषण कुमार और जे.पी. दत्ता की फिल्म बॉर्डर 2 में एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है. फिल्म में उनकी जोड़ी दिलजीत दोसांझ के साथ बनेगी. इस एक्ट्रेस की हाल ही में बागी 4 फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. चलिए आपको उस एक्ट्रेस का नाम बताते हैं.

Border 2: सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा होती है. फिल्म ने दमदार स्टारकास्ट की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी. अब इस टीम में एक और नाम जुड़ गया है. बागी 4 फेम एक्ट्रेस सोनम बाजवा इस टीम में शामिल हो गई है. मेकर्स ने ये कंफर्म कर दिया है. सोनम, दिलजीत के अपोजिट फिल्म में काम कर रही है. वैसे वह पहले भी दिलजीत के साथ काम कर चुकी हैं.

बॉर्डर 2 में सोनम बाजवा की एंट्री

वॉर ड्रामा बॉर्डर 2 में सोनम बाजवा की एंट्री हो गई है. भूषण कुमार और जे.पी. दत्ता की इस फिल्म में वह दिलजीत दोसांझ के साथ काम करेंगी. इस बारे में एक्ट्रेस ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस को बताया. पोस्ट के साथ उनकी तीन तसवीरें भी है, जिसमें वह व्हाइट कलर का सलवार सूट पहने दिख रही है. इस आउटफिट में वह बेहद खूबसूरत लग रही है. उनके पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मैम आपका स्वागत है. एक यूजर ने लिखा, दिलजीत के साथ आपकी जोड़ी बहुत अच्छी लगेगी.

बॉर्डर 2 को लेकर क्या कहा था सनी देओल ने

बॉर्डर 2 में फीमेल कास्ट में सोनम बाजवा के अलावा मेधा राणा और मोना सिंह भी नजर आएंगी. बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में सनी देओल ने बॉर्डर 2 को लेकर कहा था, “हम कभी किसी चीज को लेकर पूरी तरह से पक्के नहीं होते. असल में किसी काम को चुनौती के साथ करने का जो उत्साह होता है, वही ज्यादा दिलचस्प बनाता है. यह थोड़ा जोखिम भरा भी होता है क्योंकि इसकी तुलना हमेशा किसी और चीज से की जाती है. पर उसके बारे में जहां तक सोच सकते हो, सोच रहे थे. आदमी शुरू करने से पहले, उसके बाद फिर वह सोच के काम नहीं कर पाएगा. शरू में डिस्कशन हो जाती है, जो भी है. उसके बाद हम फ्लो के साथ साथ आगे बढ़ते है.”

यह भी पढ़ें Baaghi 4 Worldwide Collection: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ ने दुनियाभर में कितना कमाया? कमाई चौंकाने वाली

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel