23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Border 2: जाट की सफलता के बाद सनी देओल ने बॉर्डर 2 की रिलीज डेट से उठाया पर्दा, बोले- 2-3 महीने में हम…

Border 2: जाट की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद सनी देओल वॉर ड्रामा बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं. मोस्ट अवेटेड मूवी 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अब गदर 2 एक्टर ने शूटिंग शेड्यूल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

Border 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद हाल ही में उनकी फिल्म जाट रिलीज हुई थी. जिसने सिनेमाघरों में काफी अच्छी कमाई की. अब अभिनेता बॉर्डर 2 में जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे. रोमांचक युद्ध ड्रामा में वह एक निडर सैनिक का रोल निभाएंगे. बॉर्डर 2 सिर्फ एक सीक्वल नहीं है, यह देशभक्ति, व्यक्तिगत बलिदान और भारतीय सैनिक की भावना को दिखाता है. अब सनी पाजी ने मोस्ट अवेटेड फिल्म की शूटिंग डिटेल्स को लेकर बात की.

बॉर्डर 2 को लेकर क्या बोले सनी देओल

सनी देओल ने एएनआई संग बात करते हुए बॉर्डर 2 की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट दिया. उन्होंने कहा, ”मैं अभी भी बॉर्डर 2 की शूटिंग ही कर रहा हूं, हमें उम्मीद है कि 2-3 महीने में हम शूटिंग खत्म कर देंगे. पूरी कोशिश है कि वॉर ड्रामा को अगले 26 जनवरी तक रिलीज करें. सारे स्टारकास्ट मेहनत काफी लगन से कर रहे हैं. उम्मीद है अच्छी पिक्चर बनेगी.”

बॉर्डर 2 से फोटोज हुई थी वायरल

हाल ही में उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ बंशीधर तिवारी सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 के सेट पर पहुंचे थे. उस वक्त फिल्म की शूटिंग देहरादून के हल्दूवाला इलाके में हो रही थी. उन्होंने सनी पाजी संग तसवीरें खिंचवाई, जिसमें एक्टर फौजी लुक में नजर आ रहे थे. वह मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी की वर्दी में दाढ़ी और मूंछ के साथ नजर आए.

बॉर्डर 2 के बारे में

सनी देओल के अलावा इस फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. जेपी दत्ता और निधि दत्ता इस फिल्म के निर्माता हैं, जबकि इसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. इससे पहले फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग झांसी में की गई थी. सेट से सनी देओल और वरुण धवन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. बॉर्डर 2 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है.

यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Verdict Flop Or Hit: अक्षय कुमार की फिल्म फ्लॉप या हिट, ये रहा फाइनल बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel