Bobby Deol On Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके 90वें जन्मदिन (8 दिसंबर) में कुछ ही दिन बाकी थे, लेकिन इससे पहले आई यह दुखद खबर पूरे फिल्म जगत और उनके चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल गई. इस बीच धर्मेंद्र के छोटे बेटे और एक्टर बॉबी देओल का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें लार्ड बॉबी ने बताया था कि वह अपने पिता को ऑन-स्क्रीन मरते हुए देखकर टूट गए थे. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा था.
जब पिता को ऑन-स्क्रीन मरते हुए देख टूट गए थे बेटे बॉबी
2023 में पिंकविला से बातचीत में बॉबी देओल ने खुलासा किया था कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ देखते समय उन्हें यह नहीं पता था कि फिल्म में धर्मेंद्र का किरदार खत्म हो जाता है. जैसे ही यह सीन आया, वह अपनी इमोशंस पर काबू नहीं रख पाए. बॉबी ने कहा, “अगर यह रोल कोई और करता, तो उतना असर नहीं होता. पापा ने इस किरदार में जादू भर दिया. जैसे ही उनकी मौत का सीन आया, मैं खुद को रोक नहीं पाया, मैं रोता ही रहा और थिएटर से बाहर चला गया. ”
उन्होंने कहा कि उनका परिवार बहुत इमोशनल और एक-दूसरे से बेहद जुड़ा हुआ है. वह कहते हैं, “मुझे पता था कि वह एक कैरेक्टर निभा रहे थे, लेकिन फिर भी यह सीन मेरे लिए बहुत भारी था.” बॉबी ने यह भी बताया कि जब उनकी फिल्म एनिमल रिलीज हुई थी, तब उनकी मां भी उनका डेथ सीन नहीं देख पाईं.
बता दें कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जुलाई 2023 में रिलीज हुई थी, जिसमें धर्मेंद्र ने रणवीर सिंह के दादा कंवल का किरदार निभाया था. फिल्म में आलिया भट्ट, जया बच्चन, शबाना आजमी और कई अन्य कलाकार थे.
धर्मेंद्र का निधन
बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का सोमवार, 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया. वह कुछ दिन पहले सांस लेने में तकलीफ के कारण ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए थे. डॉक्टरों ने उन्हें स्थिर बताकर घर भेज दिया था और उम्मीद थी कि वह आराम से ठीक हो जाएंगे. लेकिन सोमवार सुबह अचानक उनकी सेहत बिगड़ी और उन्होंने अंतिम सांस ली.
उनके निधन से सिनेमा जगत, फैंस और पूरा देश शोक में डूब गया है.

