36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhool Chuk Maaf Worldwide Collection: राजकुमार राव की टाइम लूप कॉमेडी दुनियाभर में हिट या फ्लॉप, कमाई ने खोले पत्ते

Bhool Chuk Maaf Worldwide Collection: राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' ने वर्ल्डवाइड सिर्फ 20 करोड़ कमाए हैं. ऐसे में जानें फिल्म की कहानी, विवाद और बॉक्स ऑफिस पर एक नजर डालते हैं.

Bhool Chuk Maaf Worldwide Collection: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की टाइम लूप कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ आखिरकार 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. करण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. वहीं, कलेक्शन के मामले में अबतक फिल्म ने सिर्फ 16.11 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. ऐसे में वर्ल्डवाइड फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन किया है या हांफ रही है, आइए बताते हैं.

भूल चूक माफ वर्ल्डवाइड कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, भूल चूक माफ ने 7 करोड़ रुपए से ठीक-ठाक ओपनिंग की थी. हालांकि, यह आंकड़ा राजकुमार राव की पिछली फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से बेहतर जरूर है, जिसने पहले दिन 5.5 करोड़ कमाए थे, लेकिन सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री 2’ के मुकाबले कहीं नहीं टिकता, जिसने ओपनिंग डे पर 51.8 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. वहीं, वर्ल्डवाइड इसने 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. यह आंकड़े उम्मीद के मुकाबले काफी निराशाजनक हैं.

फिल्म की कहानी

‘भूल चूक माफ’ की कहानी एक ऐसे युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी शादी तय हो जाती है, लेकिन हल्दी समारोह के दिन वह समय के लूप में फंस जाता है और बार-बार वही दिन दोहराता है. कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म की टाइम ट्रैवल थीम को दर्शकों से मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है.

विवाद और रिलीज में देरी

‘भूल चूक माफ’ की रिलीज को लेकर भी विवाद खड़ा हुआ था. पहले इसे 9 मई को रिलीज किया जाना था, लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सुरक्षा कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया. फिर यह तय हुआ कि फिल्म 16 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, मगर थिएटर मालिकों और मेकर्स के बीच कानूनी विवाद के चलते फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की गई.

यह भी पढ़े: Housefull 5 को CBFC से मिले दो U/A सर्टिफिकेट, मेकर्स ने भेजे दो वर्जन, जानें क्या है खास प्लान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel