Battle of Galwan: सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म बैटल ऑफ गलवां का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. फैंस और दर्शक लंबे समय से इस युद्ध-ड्रामा के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और टीजर ने उनके उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया है. सोशल मीडिया पर इसके बारे में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं- कुछ दर्शकों ने इसे ब्लॉकबस्टर बता कर तारीफ की है, तो कुछ ने निर्देशक, सिनेमैटोग्राफी और अभिनय को लेकर सवाल उठाए हैं. इस टीजर ने यह भी साफ कर दिया है कि बैटल ऑफ गलवां सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि देशभक्ति और साहस की कहानी है, जो बड़े पर्दे पर दमदार अंदाज में सामने आने वाली है.
टीजर में सलमान का दमदार अवतार
टीजर में सलमान खान भारतीय सेना के जांबाज अधिकारी कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू के किरदार में नजर आते हैं. बर्फ से ढकी ऊंची पहाड़ियों, लगभग 15 हजार फीट की ऊंचाई और सामने खड़ी दुश्मन सेना के बीच सलमान का किरदार पूरी ताकत और आत्मविश्वास के साथ दिखता है. हाथ में भारी लकड़ी का डंडा लिए उनका अकेले आगे बढ़ना साहस और बलिदान की कहानी बयां करता है. डायलॉग्स कम हैं, लेकिन बैकग्राउंड स्कोर और सलमान की गहरी आवाज माहौल को और गंभीर बनाती है.
फैंस ने कहा– ब्लॉकबस्टर की झलक
कई दर्शकों ने टीजर को देखकर फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा, “इसमें न शोर है, न ओवरड्रामा, सिर्फ जुनून और जज्बा है.” सलमान के इंटेंस लुक और दमदार बीजीएम ने फैंस का दिल जीत लिया. देशभक्ति के नारों और ‘जय हिंद’ संदेशों के साथ टीजर को जन्मदिन का सबसे बेहतरीन गिफ्ट बताया जा रहा है. कई लोगों ने इसे सलमान के करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन एक्टिंग भी कहा.
कुछ दर्शक हुए निराश
हालांकि हर प्रतिक्रिया सकारात्मक नहीं रही. कुछ ने सलमान के एक्सप्रेशन्स पर सवाल उठाए और कहा कि युद्ध जैसी गंभीर स्थिति में उनके भाव पुराने रोमांटिक किरदारों की याद दिलाते हैं. वहीं कुछ ने निर्देशन और सिनेमैटोग्राफी को कमजोर बताते हुए निराशा जाहिर की. आलोचकों का मानना है कि गलवान जैसी संवेदनशील और ऐतिहासिक घटना को और ज्यादा गहराई और सटीकता के साथ दिखाया जाना चाहिए था.
फिल्म कब होगी रिलीज?
अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित है. सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: Battle Of Galwan Teaser: आर्मी यूनिफॉर्म में सलमान खान का अब तक का सबसे इंटेंस अवतार, ‘बैटल ऑफ गलवान’ टीजर रिलीज

