19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Badshah Meets Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज से मिले रैपर बादशाह और उनके भाई, जानें क्या-क्या बात हुई, VIDEO

Badshah Meets Premanand Maharaj: हाल ही में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा संत प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे थे. अब रैपर-सिंगर बादशाह भी अपने भाई संग आश्रम पहुंचे, जिनकी मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस दौरान बादशाह के भाई ने प्रेमानंद महाराज से एक सवाल पूछा.

Badshah Meets Premanand Maharaj: संत प्रेमानंद महाराज से मिलने हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा वृंदावन पहुंचे थे. अब शिल्पा के बाद रैपर और गायक बादशाह भी अपने भाई के साथ उनके आश्रम पहुंचे. संत प्रेमानंद से उनकी मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मुलाकात में सिंगर के भाई ने प्रेमानंदजी से पूछा, ‘इंसान दुनिया में किसलिए आया है. हम सब भाई पहले ये सोचते थे कि दुनिया में सब एक-दूसरे की मदद करने आए हैं? इस दुनिया में जितने लोग को सत्य सुनने की इच्छा है लेकिन जब सत्य बोलते हो तो रिश्ते दूर हो जाते हैं, प्यार भी दूर हो जाता है. ऐसा लगता है जैसे किसी ने श्राप दे दिया हो- इंसान खत्म हो जाता है, ना कर्म कर पाता है, ना अपना काम.’

जानें बादशाह के भाई को प्रेमानंद महाराज ने क्या जवाब दिया

बादशाह के भाई के सवाल का जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा, संसार असत्य में लगा हुआ है, अगर तुम सत्य में लगोगे तो कोई पक्ष लेने वाला नहीं मिलेगा लेकिन वो पक्ष लेगा, जिसके पक्ष लेने मात्र से सब पक्षपाती बन जाएंगे. सच बोलकर लोगों के व्यवहार में कटुता मिलेगी लेकिन परमात्मा प्रसन्न होगा तो सब आपको नमन करेंगे. सत्य को कहीं ना कहीं आदर दिया जा रहा है वरना लोग यहां क्यों आते, ये विचार करो. हालांकि बादशाह ने कई सवाल नहीं पूछा और वह उनकी बातें सुनते दिखे.

राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज को ऑफर की थी अपनी की किडनी

प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा मिलने पहुंचे थे. इस दौरान राज ने महाराज से कहा, ‘तो मेरे पास कोई सवाल नहीं है बस मैं इतना कहना चाहता हूं कि मैं जानता हूं पिछले 10-20 साल से किडनी फेल के साथ चल रहे हो, मैं आज कहना चाहता हूं कि कभी मैं आपके काम आ सकता हूं तो आज एक किडनी मेरी आपके नाम.” इसपर उन्होंने कहा, ‘नहीं नहीं नहीं तुम स्वस्थ रहो सुखी रहो प्रसन्न रहो मैं भगवान की कृपा से एकदम स्वस्थ हूं.’

यह भी पढ़ेंParam Sundari Box Office Collection Day 4: रविवार की छुट्टी का मिला ‘परम सुंदरी’ को फायदा, कमा लिए इतने करोड़

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel