27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bad Newz Box Office Collection Day 1: ‘बैड न्यूज’ ने किया बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, ओपनिंग डे पर छापे इतने करोड़

विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'बैड न्यूज' रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों से मिला-जुला रिएक्शन मिला है. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है और पहले दिन इसने कितना कलेक्शन किया है, आपको बताते हैं.

Bad Newz Box Office Collection Day 1: जुलाई के महीने में कई बड़े स्टार्स की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था. इसमें अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ से लेकर ‘इंडियन 2’ शामिल थी. हालांकि दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. अब सबकी नजरें विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म ‘बैड न्यूज’ है. मूवी 19 जुलाई को रिलीज हो गई है और यूजर्स ने एक्स पर फिल्म को मजेदार बताया था. चलिए आपको बताते हैं ओपनिंग डे पर मूवी ने कितने नोट छापे.

जानें फिल्म ‘बैड न्यूज’ का पहले दिन का कलेक्शन

फिल्म ‘बैड न्यूज’ का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है और ये मूवी साल 2019 में आई गुड न्यूज की अगली कड़ी है. सैकनिल्क की एक रिपोर्ट की मानें तो, फिल्म ने पहले दिन करीब 8.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि अर्ली ट्रेड के आंकड़े है, जिसमें बदलाव हो सकता है. फिल्म विक्की कौशल के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है. उनकी फिल्म : द सर्जिकल स्ट्राइक ने ओपनिंग डे पर 8.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. ये मूवी साल 2019 में रिलीज हुई थी और ये सुपरहिट थी.

Also Read- Bad Newz Movie Review: तृप्ति डिमरी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम ने फिल्म का किया रिव्यू, तरण आर्दश ने दिए इतने स्टार

Also Read- Bad Newz Box Office Prediction: रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बैड न्‍यूज FLOP होगी या HIT, जानें मूवी पहले दिन कितना छापेगी नोट

भारत में विक्की कौशल की टॉप ओपनर फिल्में

बैड न्यूज: 8.50 करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेड)
उरी: 8.50 करोड़ रुपये
राजी: 7.35 करोड़ रुपये
सैम बहादुर: 6.00 करोड़ रुपये
जरा हटके जरा बचके: 5.25 करोड़ रुपये
भूत: 4.85 करोड़ रुपये
मनमर्जियां: 3.28 करोड़ रुपये

क्या ‘बैड न्यूज’ का वीकेंड पर चलेगा जादू

साल 2024 में अब तक रिलीज हुई फिल्में आर्टिकल 370, चंदू चैंपियन, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, सरफिरा, मैदान से बेहतर ‘बैड न्यूज’ ने ओपनिंग की है. ट्रेलर का युवाओं से जबरदस्त समर्थन मिला था और इसका गाना तौबा तौबा अभी भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. उम्मीद है कि वीकेंड पर मूवी का प्रदर्शन और बेहतर होगा. वहीं, विक्की अगली बार फिल्म ‘छावा’ में नजर आएंगे. फिल्म में वो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में दिखेंगे. इसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना भी होगी.

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें