Baaghi 4 Vs The Bengal Files Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी 4 और विवेक अग्निहोत्री की ओर से निर्देशित द बंगाल फाइल्स एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई. दोनों के बीच जबरदस्त बॉक्स ऑफिस टक्कर देखने को मिली. जिसमें ओपनिंग डे पर एक्शन ड्रामा ने बाजी मार ली और राजनीतिक ड्रामा फेल हो गई है. आइये जानते हैं 5 दिनों में मूवी ने कितने करोड़ कमाए हैं.
बागी 4 और द बंगाल फाइल्स में से किसने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक बागी 4 ने मंगलवार यानी पांचवें दिन भारत में मॉर्निंग शोज के बाद 0.37 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 35.87 करोड़ हो गया. वहीं विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स ने पांचवें दिन भारत में 0.08 करोड़ का कलेक्शन किया. जिसके बाद टोटल कमाई 7.78 करोड़ पर पहुंच गई.
बागी 4 के बारे में
बागी 4, ए. हर्ष की ओर से निर्देशित एक एक्शन थ्रिलर है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू हैं. यह बागी सीरीज की चौथी किस्त है. 2013 में आई तमिल फिल्म ‘अंथु अंथु अंथु’ का रीमेक है. बागी पहली बार साल 2016 में रिलीज हुई थी. इसका दूसरा भाग 2018 में बड़े पर्दे पर आया. वहीं द बंगाल फाइल्स में अनुपम खेर, पुनीत इस्सर, शाश्वत चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, राजेश खेरा और दिव्येंदु भट्टाचार्य जैसे दमदार कलाकार हैं. अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस की ओर से निर्मित फिल्म को बंगाल के थियेटर्स में नहीं दिखाया जा रहा है. अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस की ओर से निर्मित, द बंगाल फाइल्स शक्तिशाली और सिनेमा में रुचि रखने वाले विशिष्ट दर्शकों के लिए तैयार की गई है.
यह भी पढ़ें- Rise And Fall में इग्नोर होने पर कंटेस्टेंट्स पर भड़के पवन सिंह, कहा- ‘मैं 30 सेकंड चुप रहकर टीवी पर दिखूंगा’

